Iran welcomes ceasefire in Lebanon: ईरान के विदेश मंत्री सईद अब्बास अराघची और उनके लेबनानी समकक्ष अब्दुल्ला बौ हबीब ने इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष विराम के बाद लेबनान की ताजा हालात पर चर्चा की है.इसके साथ ही चेतावनी भी दी है.
Trending Photos
Iran react to ceasefire in Lebanon: ईरान के विदेश मंत्री सईद अब्बास अराघची और उनके लेबनानी समकक्ष अब्दुल्ला बौ हबीब ने इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष विराम के बाद लेबनान की ताजा हालात पर चर्चा की है. सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि ईरानी विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, गुरुवार को फोन पर बातचीत में अराघची ने युद्ध विराम के फैसले का स्वागत किया, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि यह लेबनानी लोगों के प्रतिरोध, युद्ध के मैदान पर प्रतिरोध सेनानियों के संघर्ष और लेबनानी सरकार द्वारा किए गए प्रयासों के माध्यम से हासिल किया गया है.
ईरान ने लेबनान को दी चेतावनी
उन्होंने लेबनान की सरकार, लोगों और सेना के साथ-साथ उनके प्रतिरोध के लिए ईरान के अटूट समर्थन की भी बात कही. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि लेबनान को गंभीरता से सतर्क रहना चाहिए क्योंकि युद्ध विराम नाजुक हो सकता है. अपनी ओर से बौ हबीब ने बुधवार की सुबह से युद्ध विराम के लागू होने के बाद लेबनान की नवीनतम स्थिति के बारे में अराघची को जानकारी दी. उन्होंने लेबनान के लिए ईरान के निरंतर समर्थन की भी प्रशंसा की. इजरायली सेना और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष विराम पर सहमति के बाद दक्षिणी लेबनान का माहौल शांत बना हुआ है.
इजरायल ने युद्ध विराम के बाद केंद्रीय स्थलों पर लोगों के एकत्र होने संबंधी पाबंदी हटाई
उधर इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने तेल अवीव और उसके उपनगरों सहित मध्य इजरायल में लोगों के इकट्ठा होने संबंधी प्रतिबंधों को तत्काल हटाने की घोषणा की. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) के होम फ्रंट कमांड द्वारा यह निर्णय लेबनान में इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष विराम के बाद लिया गया, जो बुधवार सुबह से प्रभावी हो गया. इससे पहले, लेबनान से हिजबुल्लाह द्वारा प्रक्षेपास्त्र दागे जाने के बाद कमांड ने तेल अवीव महानगरीय क्षेत्र के साथ-साथ मध्य इजरायल के अन्य क्षेत्रों में 2 हजार लोगों तक के जमावड़े को सीमित कर दिया था. उत्तरी इजरायल में लेबनान की सीमा के पास स्थित क्षेत्रों में 10, 100, 350 या 2,000 लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लागू किया गया था. इनपुट आईएएनएस से