ईरानी नौसेना ने मिलिट्री एक्सरसाइज के दौरान अपने ही जहाज पर दागी मिसाइल, 19 मरे
Advertisement

ईरानी नौसेना ने मिलिट्री एक्सरसाइज के दौरान अपने ही जहाज पर दागी मिसाइल, 19 मरे

ओमान की खाड़ी में मिलिट्री एक्सरसाइज के दौरान गलती से अपने ही जहाज पर मिसाइल दाग दी.

फाइल फोटो

तेहरान: ईरान (Iran) ने ओमान की खाड़ी में मिलिट्री एक्सरसाइज के दौरान गलती से अपने ही जहाज पर मिसाइल दाग दी, जिसमें 19 नाविकों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए. नौसेना ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी.

सरकारी मीडिया के हवाले से मिली खबर के मुताबिक फ्रिगेट जमरन द्वारा परीक्षण की जा रही नई एंटी-शिप मिसाइल ने रविवार को हुए इस हादसे में लाइट सपोर्ट शिप कोनारक को निशाना बनाया.

सरकारी चैनल ने कहा, 'बंदर-ए जस्क के पानी में एक मिलिट्री एक्सरसाइज के दौरान रविवार को दोपहर में कोनारक जहाज पर मिसाइल जा गिरी. यह जहाज मिसाइल के लक्ष्य के बेहद करीब था.’

ये भी पढ़ें- DNA ANALYSIS: पाकिस्तान को नहीं पचा जेहाद का सच, ZEE NEWS को मिल रहीं धमकियां

यह घटना ओमान की खाड़ी में तेहरान के दक्षिण-पूर्व में लगभग 1,270 किलोमीटर दूर जस्क के बंदरगाह के पास हुई. जमरन और कोनारक ईरानी नौसेना के जहाज हैं.

LIVE TV

Trending news