इराक: बगदाद में बम धमाका, 1 नागरिक की मौत, 4 घायल
Advertisement
trendingNow1615548

इराक: बगदाद में बम धमाका, 1 नागरिक की मौत, 4 घायल

हमले की जिम्मेदारी फिलहाल किसी संगठन ने नहीं ली है.

इराक: बगदाद में बम धमाका, 1 नागरिक की मौत, 4 घायल

बगदाद: इराक (Iraq) की राजधानी बगदाद में एक फुटबॉल मैदान के पास एक बम धमाके में एक नागरिक की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए. आंतरिक मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. नाम गोपनीय रखने की शर्त पर एक सूत्र ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ से कहा कि बुधवार शाम बगदाद (Bagdad) के पूर्व में सदर सिटी स्थित एक स्थानीय फुटबॉल (football) मैदान के निकट एक मोटरसाइकिल में विस्फोट हो गया, जिसमें एक नागरिक की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए.

सूत्र ने कहा कि इराकी सुरक्षा बल ने क्षेत्र में घेराबंदी कर मामले की जांच शुरू कर दी है. हमले की जिम्मेदारी फिलहाल किसी संगठन ने नहीं ली है. साल 2017 के अंत में इराकी सुरक्षा बलों द्वारा आईएस आतंकवादियों को देशभर में हराने के बाद से देश में सुरक्षा स्थिति में हालांकि अविश्वसनीय बदलाव आया है, लेकिन युद्धग्रस्त देश में छिटपुट हमले हुए हैं.

ये भी देखें:- 

(इनपुट: एजेंसी आईएएनएस) 

Trending news