इराक: आईएस ने ली कर्बला के पास इराकी सैनिकों पर हमले की जिम्मेदारी
Advertisement

इराक: आईएस ने ली कर्बला के पास इराकी सैनिकों पर हमले की जिम्मेदारी

12 अगस्त को दक्षिणी इराकी शहर के बाहर एक नाके पर आत्मघाती कार बम हमला हुआ, जिसमें दो अन्य घायल हो गये.

आईएस ने बयान में कहा कि कर्बला के बाहर एक सीमेंट फैक्ट्री को निशाना बनाकर किये गये हमले में कई लोग हताहत हो गये थे. (फाइल फोटो)

बगदाद: इस्लामिक स्टेट समूह ने अपने एक बयान में कर्बला के बाहर इराकी सैनिकों पर किये गये हमले की जिम्मेदारी ली है. इस हमले में एक शख्स की मौत हो गयी. संयुक्त सैन्य कमान के लिये प्रवक्ता इराकी ब्रिगेडियर जनरल याहया रसूल ने बताया कि बीते शनिवार (12 अगस्त) को दक्षिणी इराकी शहर के बाहर एक नाके पर आत्मघाती कार बम हमला हुआ, जिसमें दो अन्य घायल हो गये.

आईएस ने बयान में कहा कि कर्बला के बाहर एक सीमेंट फैक्ट्री को निशाना बनाकर किये गये हमले में कई लोग हताहत हो गये थे. इराक के प्रधानमंत्री ने जुलाई में देश के दूसरे सबसे बड़े शहर मोसुल में इस्लामिक स्टेट समूह पर जीत की घोषणा की थी.

इराक में सुरक्षा बलों ने 12 आईएस आतंकियों को मार गिराया

इराकी सुरक्षा बलों ने रविवार (13 अगस्त) को सलाहुद्दीन प्रांत में भीषण संघर्ष में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 12 आतंकवादियों को मार गिराया. सुरक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक सूत्र के हवाले से कहा है कि रविवार को तड़के आईएस के लड़ाकों ने जूवियाह इलाके में सैन्य अड्डे पर मोर्टार और मशीनगन से भीषण जोरदार हमला किया, जिसके बाद दोनों पक्षों में संघर्ष शुरू हो गया. सूत्र ने बताया कि इराकी सुरक्षा बलों ने मुंहतोड़ जवाबी हमला करते हुए आतंकवादियों को उनके अड्डे से खदेड़ दिया, लेकिन आतंकवादी सलाहुद्दीन की राजधानी तिकरित और मोसुल के बीच की मुख्य सड़क को बाधित करने में सफल रहे.

जैसे ही सुबह हुई अतिरिक्त सुरक्षा बल और जंगी हेलीकॉप्टर संघर्ष स्थल पर पहुंचे और आतंकवादियों को खदेड़ मुख्य सड़क को फिर से शुरू किया, जिसके बाद आतंकवादी उत्तरी तिकरित की पहाड़ियों की ओर भाग गए. आतंकवादियों के भागने के बाद सुरक्षा बलों को संघर्ष स्थल पर 12 आंतकवादियों के शव मिले और ध्वस्त जंगी वाहन, हथियारों से भरे तीन ट्रक और गोला बारूद मिले. सूत्र ने बताया कि संघर्ष में इराकी सुरक्षा बल के भी तीन जवान मारे गए और आठ जवान घायल हुए.

Trending news