मोसुल के करीब पहुंचा इराकी सुरक्षा बल, गठबंधन ने की बैठक
Advertisement

मोसुल के करीब पहुंचा इराकी सुरक्षा बल, गठबंधन ने की बैठक

इराकी सुरक्षाबल आज देश के पूर्वी शहर मोसुल के पास पहुंच गए जबकि अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन के रक्षा प्रमुख जेहादियों के गढ़ मोसुल पर हमले की समीक्षा के लिए पेरिस में मिले।

काराकोश (इराक) : इराकी सुरक्षाबल आज देश के पूर्वी शहर मोसुल के पास पहुंच गए जबकि अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन के रक्षा प्रमुख जेहादियों के गढ़ मोसुल पर हमले की समीक्षा के लिए पेरिस में मिले।

मोसुल पर नियंत्रण को लेकर संघर्ष अब दूसरे हफ्ते में पहुंच गया है जिसके साथ ही फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलोंद ने गठबंधन से आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के खिलाफ युद्ध के परिणाम और अगले चरणों के लिए तैयारी करने को कहा है।

काउंटर टेररिज्म सर्विस (सीटीएस) के बलों ने मोसुल के पूर्वी क्षेत्र के बाहरी इलाकों के पास के क्षेत्रों पर दोबारा नियंत्रण स्थापित कर लिया। मोसुल इराक में आतंकी संगठन का आखिरी शहरी गढ़ है। इराकी सुरक्षाबल के कमांडर, जनरल अब्दुलगनी अल-असादी ने कहा, ‘हमें अब मोसुल पर एक समन्वित हमला शुरू करने के लिए दूसरे मोर्चों पर बलों के साथ समन्वय स्थपित करना होगा।’

Trending news