Afghanistan Threat: भारत, चीन और ईरान को हमले की धमकी, IS की साजिश पर UN का बड़ा खुलासा
UN Report On ISIL-K: अफगानिस्तान (Afghanistan) में मौजूद भारत (India), चीन (China) और ईरान (Iran) के दूतावासों को आतंकी संगठन ISIL-K ने हमले शुरू करने की धमकी दी है. इसका खुलासा संयुक्त राष्ट्र की हालिया रिपोर्ट में हुआ है.
Trending Photos

IS Threat In Afghanistan: अफगानिस्तान (Afghanistan) में भारतीय दूतावास (Indian Embassy) पर आतंकी हमले की धमकी मिली है. भारत के खिलाफ इस्लामिक स्टेट (IS) का नया टेरर प्लान सामने आया है. भारतीय दूतावास को टारगेट करने की साजिश रची गई है. इस्लामिक स्टेट खुरासान ने अफगानिस्तान में मौजूद भारत, चीन और ईरान के दूतावास को धमकी दी है. दूतावास पर आतंकी हमले शुरू करने की धमकी का खुलासा UN की रिपोर्ट में हुआ है. संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकी गुट ने मध्य और दक्षिण एशिया में संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों और तालिबान के बीच संबंधों को कमजोर करने का प्रयास किया है.