इस्‍लामिक स्‍टेट ने सद्दाम हुसैन के नौ आलीशान महलों को विस्‍फोट कर उड़ाया
Advertisement

इस्‍लामिक स्‍टेट ने सद्दाम हुसैन के नौ आलीशान महलों को विस्‍फोट कर उड़ाया

आतंकी संगठन इस्‍लामिक स्‍टेट (आईएस) का कत्लेआम और कहर ईराक और सीरिया में बढ़ता ही जा रहा है। आईएस के आतंकियों ने अब ईराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन के महलों पर हमला बोल दिया है।

इस्‍लामिक स्‍टेट ने सद्दाम हुसैन के नौ आलीशान महलों को विस्‍फोट कर उड़ाया

बगदाद : आतंकी संगठन इस्‍लामिक स्‍टेट (आईएस) का कत्लेआम और कहर ईराक और सीरिया में बढ़ता ही जा रहा है। आईएस के आतंकियों ने अब ईराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन के महलों पर हमला बोल दिया है।

मीडिया में आई कुछ रिपोर्टों के अनुसार, आईएस के आतंकियों ने सद्दाम हुसैन के गृहनगर तिकरित में उनके नौ आलीशान महलों को विस्फोट कर उड़ा दिया। इस बात का उल्‍लेख उक्‍त रिपोर्ट में सुरक्षा सूत्रों के हवाले से दी गई जानकारी के तौर किया गया है।

पहचान गुप्त रखने की शर्त पर सूत्र ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ से कहा कि उन जगहों को बम से उड़ा दिया गया। यहां कुल 76 महल, बंगला, कृत्रिम झील व बाग थे, जिनमें से अधिकांश दजला नदी के किनारे बने थे जो उत्तरी तिकरित से सद्दाम के गांव अवजा तक फैले थे। साल 2003 में हमले करने वाली अमरीकी नेतृत्व वाली सेना ने इसे ईराकी अधिकारियों को सौंप दिया था जो इसका इस्तेमाल सरकारी कार्यालयों व सैन्य अड्डों के तौर पर करते थे।

Trending news