इजरायल का लेबनान पर कहर, एयर स्ट्राइक में 40 की मौत, 3 दिव्यांग बच्चे भी शामिल
Israel-Lebanon war: इजरायल-लेबनान वॉर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस संघर्ष के चलते रोजाना मासूम लोगों की जानें जा रही हैं. शनिवार को हुई एयरस्ट्राइक में 3 दिव्यांग बच्चों समेत 40 लोगों की मौत हुई है.
Airstrikes on Lebanon: इजरायल लेबनान के खिलाफ जारी संषर्ष में लगातार हमले कर रहा है. हिजबुल्लाह को खत्म करने के लिए इजरायल हवाई हमले कर रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग मारे जा रहे हैं. शनिवार को इजरायल ने बेरुत के पास हिजबुल्लाह के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाते हुए कई हवाई हमले किए. जिसमें जिसमें लड़ाके, ऑपरेशनल अपार्टमेंट और हथियार भंडार शामिल हैं. इसमें कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई है. इसमें हिजबुल्लाह के सदस्यों समेत आम नागरिक, बच्चे भी शामिल हैं. हमास के समर्थन में इजराइल की उत्तरी सीमा पर हिजबुल्लाह के बढ़ते हमलों के बाद इजराइल ने भी हमलों में बढ़ोतरी की है.
यह भी पढ़ें: 30 करोड़ सैलरी, फिर भी लोग नहीं करना चाहते ये नौकरी, सिर्फ स्विच ऑन-ऑफ करना है काम!
100 से ज्यादा टारगेट को बनाया निशाना
इजरायली सेना ने एक्स पर कहा कि लेबनान के विभिन्न क्षेत्रों में 100 से अधिक लक्ष्यों को निशाना बनाया गया है. इस ऑपरेशन के चलते कई लोग हताहत हुए. बयान में कहा गया है, "इजरायली वायुसेना ने आतंकवादी ठिकानों, हथियार भंडारण डिपो और ऑपरेशनल अपार्टमेंट पर हमला किया."
यह भी पढ़ें: ब्रेस्टमिल्क को लेकर महिला ने बनाया ऐसा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल!
3 मूक-बधिर बच्चे भी मारे गए
खबरों के अनुसार लेबनान में हुए इजराइली हमलों में 5 सगे भाई-बहनों की भी मौत हो गई. इनमें से 3 मूक बधिर थे. ये बच्चे लेबनान के दक्षिणी बंदरगाह शहर टायर पर हुई एयर स्ट्राइक में मारे गए. सरकारी मीडिया के अनुसार, इजराइल की वायुसेना ने शनिवार को दक्षिणी और पूर्वी लेबनान के विभिन्न हिस्सों पर हवाई हमले किए. इससे कुछ घंटे पहले बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में लड़ाकू विमानों ने हमला किया था जिसमें कई इमारतें नष्ट हो गई थीं. लेबनान के हिजबुल्ला समूह ने कहा कि उसने उत्तरी इजराइल पर दर्जनों रॉकेट दागे और दक्षिणी लेबनान के ऊपर एक ड्रोन को मार गिराया.
अब तक 3 हजार से ज्यादा मौतें
लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले साल से इजरायल लेबनान में हमले कर रहा है, जिसमें अब तक कम से कम 3,136 लोग मारे गए और 13,979 लोग घायल हो चुके हैं. जहां वालों में 619 महिलाएं और 194 बच्चे शामिल हैं.
हमले के बाद लेबनानी अधिकारियों ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है और टायर के पास मलबे से बरामद शरीर के अंगों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं.