Israel Hamas War: सीजफायर का तीसरा दिन आज, रूसी नागरिक को रिहा करेगा हमास
Advertisement
trendingNow11979023

Israel Hamas War: सीजफायर का तीसरा दिन आज, रूसी नागरिक को रिहा करेगा हमास

Israel Hostage Release: हमास और इजरायल के बीच सीजफायर की वजह से फिलहाल शांति है. एक बार फिर बंधकों और कैदियों की अदला-बदली हुई है. हर लेटेस्ट अपडेट यहां जानिए.

Israel Hamas War: सीजफायर का तीसरा दिन आज, रूसी नागरिक को रिहा करेगा हमास

Israel Hamas War News In Hindi: इजरायल और हमास के बीच सीजफायर (Ceasefire) का आज तीसरा दिन है. दोनों के बीच हुए समझौते के तहत बंधकों और कैदियों की रिहाई का सिलसिला जारी है. इजरायल-हमास में युद्ध विराम के बीच हमास ने इजरायल के 13 और बंधकों को रिहा कर दिया. हमास के कब्जे से इजरायली बंधकों के अलावा 4 विदेशी नागरिक भी आज रिहा हुए, जिसके बाद 39 फिलिस्तीनी कैदियों को भी रिहा कर दिया गया है. इजरायल और हमास के बीच हुए सीजफायर से जुड़ी हर ताजा खबर यहां पढ़िए.

इजरायल हमास युद्ध से जुड़े अपडेट्स

- हमास ने बंधक बनाए गए एक रूसी नागरिक को रिहा करने का ऐलान किया है. दोनों देशों के बीच कुछ दिनों के लिए युद्ध विराम पर सहमति बनी है. दोनों ही देश बंधक बनाए गए एक-दूसरे देशों के नागरिकों को रिहा कर रहे हैं, जो एक सुखद संकेत है.

- बंधकों की रिहाई से पहले हमास ने इजरायल पर युद्धविराम की शर्तों के उल्लंघन का आरोप लगाया था. हमास ने दावा किया था कि इजरायल ने उत्तरी गाजा पहुंचने वाले ट्रकों पर रोक लगा दी, जिसकी वजह से पीड़ितों तक मदद नहीं पहुंच पा रही है.

- हमास ने कहा था कि वो बंधकों की रिहाई के लिए तैयार है. लेकिन उससे पहले गाजा के राहत कैंपों तक दुनिया से पहुंच रही मदद की खेप पहुंचना जरूरी है. जिसके बाद राहत सामग्री के लिए कई ट्रक गाजा पहुंचे.

- वहीं, इजरायल की राजधानी तेल अवीव में बंधकों की रिहाई के लिए प्रदर्शनों का दौर तेज हो गया है. प्रदर्शनकारियों ने पैदल मार्च निकाला और इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के खिलाफ नारेबाजी भी की.

- हमास और इजरायल के बीच बंधकों की रिहाई के दूसरे चरण में हमास ने 13 इजरायलियों को रिहा किया. तो दूसरी तरफ इजरायल ने भी 39 बंधकों को छोड़ा.

- हमास ने इजरायली बंधकों के दूसरे समूह को रिहा किया. 13 इजरायली बंधक और चार विदेशी नागरिकों की रिहाई हुई.

- हमास ने थाईलैंड के चार नागरिकों को रिहा किया. बंधकों में सात बच्चे और छह महिलाएं भी शामिल हैं. इजरायल ने भी 39 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया.

- इजरायली बंधक इंटरनेशनल कमेटी ऑफ रेड क्रॉस को सौंपे गए थे. कतर ने सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि की.

- उत्तरी गाजा में मानवीय सहायता पहुंची. भोजन पानी और दवा से लदे ट्रक पर लूट मच गई. हमास ने बंधकों के दूसरे समूह की रिहाई में देरी की. गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने की मांग कर रखी थी.

- इजरायल के तेल अवीव में कैदियों की रिहाई में देरी को लेकर प्रदर्शन हुआ. बंधकों की तस्वीर लेकर लोगों ने नारेबाजी की. बंधकों की रिहाई में देरी को लेकर इजरायली प्रदर्शनकारियों में निराशा दिखी. गाजा में मानवीय मदद पहुंचने को लेकर देरी हुई थी.

- फिर इजरायल के रक्षा मंत्रालय ने वीडियो जारी कर दिखाया कि उत्तरी गाजा पट्टी में तैनात 50 ट्रक किए गए हैं. जिनसे मानवीय मदद पहुंचेगी.

- इजरायली चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा कि संघर्ष विराम के बाद गाजा में आक्रामक कार्रवाई का आदेश है. वहीं, हमास लीडर हानिया ने कहा कि जब तक इजरायल युद्ध विराम रखेगा, हम भी कोई हमला नहीं करेंगे.

- लंदन में फिलिस्तीन समर्थकों ने मार्च निकाला. प्रदर्शनकारियों ने फिलिस्तीनी झंडे और बैनर लहराए. इजरायल हमास युद्ध पर ब्रिटिश प्रदर्शनकारी ने कहा कि स्थायी युद्धविराम तक प्रदर्शन जारी रहेगा.

-चरमपंथी संगठन हमास द्वारा 13 इजराइली और चार विदेशी बंधकों को रिहा किए जाने के बाद इजराइल ने कम से कम 36 फलस्तीनी कैदियों को रिहा कर दिया. इसके साथ, इजराइल और हमास के बीच तनावपूर्ण युद्ध विराम आगे बढ़ता नजर आ रहा है. हमास ने शनिवार को इजराइल पर समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था, जिसके चलते बंधकों और कैदियों की रिहाई में कई घंटों की देरी हुई.

-शनिवार देर रात मध्य तेल अवीव में हजारों लोग एकत्रित हुए और उन्होंने हमास द्वारा सात अक्टूबर को बंधक बनाए गए सभी 240 लोगों को रिहा करने की मांग की. उन्होंने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर बंधकों को वापस लाने के लिए पर्याप्त प्रयास नहीं करने का आरोप भी लगाया. युद्ध में 1,200 से अधिक इजराइली नागरिकों की जानें जा चुकी है. हमास शासित गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 13,300 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें लगभग दो तिहाई महिलाएं और बच्चे हैं.

-हमास ने रविवार को घोषणा की थी कि उसके शीर्ष कमांडरों में से एक अहमद अल-घंडोर मारा गया है. उसने इस बारे कोई और जानकारी नहीं दी. वह उत्तरी गाजा का प्रभारी था और लड़ाई में मारे गए शीर्ष चरमपंथियों में शामिल है. हमास ने इजराइल पर सात अक्टूबर को अप्रत्याशित हमला कर करीब 240 लोगों को बंधक बना लिया था, जिसके बाद इजराइल ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गाजा पट्टी पर हमला किया. कतर, मिस्र और अमेरिका की मध्यस्थता से इजराइल और हमास के बीच शुक्रवार को शुरू हुए चार दिवसीय युद्ध विराम के दौरान कुल 50 इजराइली बंधकों और 150 फलस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाना है.

-इजराइल ने कहा है कि प्रत्येक अतिरिक्त 10 बंधकों की रिहाई के लिए युद्ध विराम की अवधि को एक दिन आगे बढ़ाया जा सकता है, लेकिन उसने युद्ध विराम समाप्त होने के बाद हमले शुरू करने की बात कही है. इजराइल ने रविवार तड़के कहा कि उसे बंधकों की एक नई सूची प्राप्त हुई है जिन्हें तीसरे चरण में रिहा किया जाना है. शुक्रवार सुबह प्रभावी हुए इस युद्धविराम से गाजा के 23 लाख लोगों को राहत मिली, जो पिछले कई हफ्तों से इजराइल द्वारा की जा रही लगातार बमबारी से परेशान हैं और मूलभूत जरूरत की चीजों की आपूर्ति की कमी से जूझ रहे थे. इस बमबारी में हजारों लोगों की जान चली गई, तीन-चौथाई आबादी बेघर हो गई और आवासीय क्षेत्र नष्ट हो गये.

-संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि युद्ध विराम से व्यापक स्तर पर खाद्य सामग्री, पानी और दवा की आपूर्ति का रास्ता खुला है. इसके साथ ही, रसोई गैस की आपूर्ति भी शुरू कर दी गई. युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार रसोई गैस की आपूर्ति की गई है.

Trending news