Israel ने फिर किया Gaza पर हमला, 6 मंजिला इमारत धराशायी, इस बार शिक्षा केंद्र बने निशाना
फिलिस्तीन के साथ चल रही जंग में इस बार इजरायल ने गाजा के शिक्षा केंद्रों पर हमला किया है. इजरायली हमले में जो 6 मंजिला इमारत ध्वस्त हुई है, उसमें लाइब्रेरी समेत कई एजुकेशनल सेंटर थे.
- इजरायल ने फिर किया गाजा पर हमला
- 6 मंजिला इमारत हुई ध्वस्त
- इमारत में थे लाइब्रेरी समेत कई एजुकेशनल सेंटर
Trending Photos
)
येरूशलम: इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन (Palestine) के बीच की जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. दूसरे हफ्ते भी यहां हवाई हमले (Attack) जारी हैं. मंगलवार को इजरायल ने फिर से गाजा (Gaza) पर हवाई हमले किए और यहां की 6 मंजिला इमारत को ध्वस्त कर दिया. वहीं पीछे ने हटने को तैयार फिलिस्तीन के इस्लामिक चरमपंथी संगठन हमास (Hamas) ने भी इजरायल पर लगातार दर्जनों हमले किए. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते हफ्ते हुए हवाई हमलों में 212 फिलिस्तीनियों की जान गई है.