गाजा सिटी: इजरायल-फिलीस्तीन के बीच जारी भारी युद्ध के बीच हमास के अधिकारियों को उम्मीद है कि शुक्रवार तक दोनों पक्षों के बीच संघर्षविराम का ऐलान हो सकता है. हमास के शीर्ष अधिकारी का बयान उस घटनाक्रम के बाद आया है, जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को फोन किया और कहा कि जल्द ही लड़ाई बंद होनी चाहिए और दोनों पक्षों को पीछे हटना चाहिए.


एक दो दिन में हो जाएगा समझौता


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हमास के शीर्ष राजनीतिक पदाधिकारियों में से एक मौसा अबू मरजॉक ने लेबनान के अल-मयादीन टीवी चैनल से बातचीत की. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के बीच बातचीत चल रही है. दोनों पक्ष एक - दो दिन में किसी नतीजे पर पहुंच जाएंगे. दोनों पक्ष लड़ाई बंद करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर पड़ रहे दबाव के बीच दोनों तरफ से बातचीत हुई है. जिसकी घोषणा शुक्रवार तक हो सकती है. उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों पक्ष जल्द ही अपने हमलों को रोक देंगे. 


इजरायल ने कहा- दबाव के आगे झुकेंगे नहीं


इस मामले में इजरायल के कान पब्लिक रेडियो सेवा ने जब इजरायल के इंटेलीजेंस मिनिस्टर एली कोहेन से बातचीत की, तो उन्होंने किसी युद्धविराम से साफ इनकार कर दिया. कोहेन ने कहा कि हम पर अंतरराष्ट्रीय दबाव खूब पड़ रहा है, लेकिन हम रुकेंगे नहीं. उन्होंने कहा कि हमने जिन लक्ष्यों को लेकर ये ऑपरेशन शुरू किया है, उसे हासिल करने के बाद ही दम लेंगे. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से बातचीत के समय इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने उन बातों को दोहराया और कहा कि हम भविष्य में होने वाले हमलों को भी ध्यान में रख रहे हैं. ऐसे में जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं करेंगे. नेतन्याहू ने कहा कि दुश्मनों को नेस्तनाबूद करने तक इजरायल का ये ऑपरेशन जारी रहेगा. 


ये भी पढ़ें: गूगल ऐसे लगाएगा फेक न्यूज पर लगाम


बुधवार आधी रात के बाद फिर से हमास ने बोला हमला


इजरायल के दक्षिणी शहर बीरशेबा में आधी रात को हमास के रॉकेट हमलों से खलबली मच गई. हालांकि इजरायल के आयरन डोम डिफेंस सिस्टम ने सभी रॉकेट हवा में ही नष्ट कर दिए. इसके बाद आधी रात में ही इजरायल के लड़ाकू विमानों मे गाजा पट्टी में हमला बोल दिया. उन्होंने गजा शहर के बीच में एक हथियार डिपो पर हवाई हमला किया, जिसमें हमास को काफी नुकसान हुआ. इस हमले में हमास से जुड़े चार लोग घायल भी हुए हैं. अभी तक की लड़ाई में फिलीस्तीन की तरफ से 228 लोग मारे जा चुके हैं, तो इजरायल ने अपने 12 नागरिकों की मौत की पुष्टि की है.