इज़रायली टैंक ने सीरिया में गोलाबारी की, 7 जगहों को बनाया निशाना
सीरियाई सेना ने विद्रोही लड़ाकों को मात देने के बाद 2018 के मध्य में कुनेत्रा के दक्षिणी भाग को अपने नियंत्रण में ले लिया था.
Trending Photos
)
दमिश्क : इज़राइली सेना के टैंक ने सोमवार को दक्षिणी सीरियाई प्रांत कुनेत्रा में गोलाबारी की. युद्धग्रस्त देश की सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी है. आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘सना’ ने एक खबर में कहा, ‘‘इज़राइली हमलावर ने कुनेत्रा में एक अस्पताल और निगरानी स्टेशन को निशाना बनाया.’’
सात स्थानों पर दागे गए गोलेः सूत्र
एजेंसी ने एक सैन्य सूत्र के हवाले से बताया कि गोलाबारी से सिर्फ भौतिक क्षति हुई है. ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी ऑफ ह्यूमन राइट्स’ के रमी अब्दुल रहमान ने कहा कि निगरानी चौकी सहित कुनेत्रा में सात स्थानों पर गोले दागे गए. वहीं, ऑब्जर्वेटरी ने बिना कोई आंकड़े दिए कहा कि हमले में जान-माल दोनों का नुकसान हुआ है.
सीरियाई सेना ने विद्रोही लड़ाकों को मात देने के बाद 2018 के मध्य में कुनेत्रा के दक्षिणी भाग को अपने नियंत्रण में ले लिया था.
(इनपुटः भाषा)