आईएस से जुड़ा हुआ था इस्तांबुल हमले का आरोपी
Advertisement

आईएस से जुड़ा हुआ था इस्तांबुल हमले का आरोपी

तुर्की के गृह मंत्री ने एक आत्मघाती हमलावर की पहचान एक आतंकवादी के तौर पर की, जिसका संबंध इस्लामिक स्टेट समूह से है।

आईएस से जुड़ा हुआ था इस्तांबुल हमले का आरोपी

इस्तांबुल : तुर्की के गृह मंत्री ने एक आत्मघाती हमलावर की पहचान एक आतंकवादी के तौर पर की, जिसका संबंध इस्लामिक स्टेट समूह से है।

मंत्री एफकान आला ने कहा कि बमबारी करने वाला तुर्की नागरिक महमत ओजेडतुर्क था। वह 1992 में गाजियानतेप प्रांत में जन्मा था। गाजियानतेप प्रांत सीरिया से लगा है। उन्होंने कहा कि ओजेडतुर्क वांछितों की किसी सूची में नहीं था और पांच अन्य लोगों को जांच के हिस्से के तौर पर हिरासत में लिया गया।

कल हुए विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई थी। इसमें ओजेडतुर्क भी शामिल था। साथ ही दर्जनों अन्य लोग घायल हुए थे। मरने वालों में दो अमेरिकी-इस्राइली, एक इस्राइली और एक ईरानी भी शामिल था।

हमले में इस्तांबुल के इस्तिकलाल गली को निशाना बनाया गया जहां कई दुकान और कैफे हैं। वहां सरकारी कार्यालय और विदेशी मिशन भी हैं।

मंत्री ने कहा, ‘आतंकवादी की पहचान निर्धारित हो गई है---हासिल किए गए निष्कर्ष दर्शाते हैं कि आतंकवादी दाईश आतंकवादी संगठन से जुड़ा हुआ है।’ 

Trending news