जकार्ता के ऐतिहासिक बाजार में लगी भीषण आग
Advertisement

जकार्ता के ऐतिहासिक बाजार में लगी भीषण आग

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के एक ऐतिहासिक बाजार में आज भीषण आग लग गई । दमकल विभाग के सौ कर्मियों को आग बुझाने के लिए लगाया गया है।

फाइल फोटो

जकार्ता: इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के एक ऐतिहासिक बाजार में आज भीषण आग लग गई । दमकल विभाग के सौ कर्मियों को आग बुझाने के लिए लगाया गया है।

आग आज सुबह पसार सेनन बाजार के भू-तल पर लगी जिसने दोपहर तक प्रचंड रूप ले लिया था। आग से कई लोग मामूली रूप से झुलस गए।आग लगने के कारण का भी पता नहीं चल पाया है।

आग लगने के बाद कई दुकान वाले अपने सामान को बचाने के लिए बाजार की और भागे।

दुकानदार एडविन ने एएफपी से कहा, ‘मेरी दुकान अंदर है। वह पूरी तरह जल चुकी है, कुछ नहीं बचा।’ पसार सेनन जिसे ‘मंडे मार्केट’ भी कहा जाता है वहां पहले भी भीषण आग लग चुकी है। 

 

Trending news