जापान: तट पर मिला 'घोस्ट बोट', पांच शवों के साथ दो इंसानों के कटे सिर बरामद
ये 'घोस्ट बोट्स' उत्तरी कोरिया के हैं, जो आम तौर पर जापान के तटों पर आ जाते हैं.
Trending Photos
)
टोक्यो: एक रिपोर्ट के अनुसार, जापान (Japan) के तट पर एक टूटी हुई नाव में पांच शवों के साथ दो इंसानों के कटे सिर बरामद हुए हैं. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, नाव जापान के साडो द्वीप के तट पर शुक्रवार को बहकर आई थी. अधिकारी वहां शनिवार को पहुंचे. बुरी तरह से क्षतिग्रस्त नाव के किनारे पर कोरियाई भाषा में कुछ लिखा हुआ है.
हालांकि पुलिस ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि कटे हुए सिर इन शवों के हैं या नहीं, लेकिन जापानी मीडिया का कहना है कि ये शव आंशिक रूप से कंकाल बन चुके हैं, जिससे लगता है कि पीड़ित लंबे समय से समुद्र में फंसे रहे होंगे. ऐसा माना जाता है कि ये 'घोस्ट बोट्स' उत्तरी कोरिया (North Korea) के हैं, जो आम तौर पर जापान के तटों पर आ जाते हैं. नाव या तो पूरी तरह से खाली रहती हैं, या उनमें सिर्फ नर कंकाल रहता है.
ये भी देखें:-
(इनपुट: एजेंसी आईएएनएस)