जापान सरकार पाकिस्तान को देगी 2.6 अरब रुपये की मदद, कागजात पर हुए हस्ताक्षर
Advertisement

जापान सरकार पाकिस्तान को देगी 2.6 अरब रुपये की मदद, कागजात पर हुए हस्ताक्षर

जापान सरकार पाकिस्तान को देगी 2.6 अरब रुपये की मदद, कागजात पर हुए हस्ताक्षर

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: जापान सरकार पाकिस्तान को दो परियोजनाओं के लिए 2.6 अरब रुपये का अनुदान देगी. यह जानकारी आज मीडिया की रपटों में दी गयी है. पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून की एक खबर में कहा गया है कि जापान के विदेश राज्य मंत्री काजूयूकी नकाने ने पाकिस्तान की यात्रा के दौरान इस सहायता के लिए कागजात पर हस्ताक्षर किए गए.  इनमें एक परियाजना मुल्तान में मौसम निगरानी राडार लगाने की है. इसके लिए जापान सरकार 2.1 अरब येन (2.3 अरब रुपये) का अनुदान देगी. 

दूसरी परियोजना मानव संसाधन विकास छात्रवृत्ति की है. इसके लिए जापान से 33 करोड़ येन यानी 36 करोड़ रुपये की मदद मिलेगी.  

भारत-जापान ने एक सुर में कहा; मुंबई-पठानकोट हमले में शामिल आतंकियों को सजा दे पाक

पाकिस्तान के साथ जापान ने 1952 में राजनयिक संबंध किया था तभी से वह उसे विकास के लिए मदद देता रहा है. जापान पाकिस्तान में कराची सहित चार जगहों पर मौसम राडार लगाने के लिए सहायता दे चुका है. इसी तरह पाकिस्तान में 6,500 लोग मानव संसाधन विकास योजना के तहत जापान से छात्रवृत्ति पा चुके हैं. 

(इनपुट: भाषा)

Trending news