जापान ने कार्बन उत्सर्जन कटौती और अधिक परमाणु ऊर्जा की बनाई योजना
Advertisement

जापान ने कार्बन उत्सर्जन कटौती और अधिक परमाणु ऊर्जा की बनाई योजना

श्वेत पत्र के अनुसार, जापान के समक्ष विभिन्न आवश्यक सेवाओं से होने वाले कार्बन उत्सर्जन में कटौती करने का ‘‘आवश्यक कार्यभार’’ है जो मुख्यत: जीवाश्म ईंधन पर आधारित हैं.

जापान अक्षय ऊर्जा की हिस्सेदारी 22 से 24 प्रतिशत करना चाहता है. (फाइल फोटो)

टोक्यो: जापान अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देकर कार्बन उत्सजर्न में कटौती करने के और उपायों को अपनाने के साथ ही फुकुशिमा परमाणु संयंत्र दुर्घटना के बावजूद परमाणु ऊर्जा को भी बढ़ावा देना चाह रहा है.

जापान सरकार के मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को एक ऊर्जा श्वेत पत्र स्वीकार किया जिसमें यह निश्चय जाहिर किया गया. श्वेत पत्र के अनुसार, जापान के समक्ष विभिन्न आवश्यक सेवाओं से होने वाले कार्बन उत्सर्जन में कटौती करने का ‘‘आवश्यक कार्यभार’’ है जो मुख्यत: जीवाश्म ईंधन पर आधारित हैं.

लाइव टीवी देखें

जापान अक्षय ऊर्जा की हिस्सेदारी 22 से 24 प्रतिशत करना चाहता है. उसने 2030 तक कार्बन उत्सर्जन का प्रतिशत 2013 के मुकाबले 26 प्रतिशत कम करने का लक्ष्य रखा है. जापान में अक्षय ऊर्जा कुल ऊर्जा का 16 प्रतिशत है जबकि परमाणु ऊर्जा 2017 के अनुसार महज तीन प्रतिशत है.

Trending news