स्वेज (मिस्र): इजिप्ट (Egypt) की स्वेज नहर (Suez Canal) में फंसा विशालकाय जहाज पूरी दुनिया के लिए समस्या बन गया है. इस जहाज के फंसने से देशों को रोजाना करोड़ों डॉलर का घाटा हो रहा है. इसी बीच जहाज की कंपनी ने कहा है कि समुद्र में उठने वाली ऊंची लहरों की मदद से जहाज को निकालने की कोशिश की जाएगी.


मंगलवार को स्वेज नहर में फंस गया था जहाज


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताते चलें कि जापानी कंपनी शोइ किसेन केके (Shoi Kisen KK) का ‘द एवर गिवन’ ( MV Ever Given) जहाज मंगलवार को स्वेज शहर के करीब नहर में फंस गया था. इससे स्वेज नहर (Suez Canal) के जरिए होने वाला अंतरराष्ट्रीय व्यापार बाधित हो गया है. दुनिया के कुल व्यापार का 10 प्रतिशत ट्रेड इसी जलमार्ग से होता है. 


ऊंची लहर उठने पर शिप निकालने का प्लान


शोइ किसेन कंपनी के अध्यक्ष युकीतो हिगाकी ने शुक्रवार रात एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जहाज को निकालने का प्लान बनाया गया है. नहर में जब ऊंची लहरें ऊंची उठनी शुरू होंगी तो नौकाओं और कर्मचारियों की मदद से जहाज को निकालने की कोशिश की जाएगी. 


कंपनी ने जहाज फंसने पर दुनिया से मांगी माफी


उन्होंने कहा, ‘हम यातायात अवरुद्ध करने और बड़ी परेशानी खड़ी करने के लिए माफी मांगते हैं.’ शोइ किसेन ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा कि यह एक मुश्किल अभियान है. कंपनी ने जहाज का भार कम करने के लिए उसके कंटेनरों को हटाने पर विचार किया है. 


ये भी पढ़ें- चार दिन बाद भी Suez Canal से नहीं निकल पाया है जापानी जहाज, भारत अब Cape of Good Hope से गुजारेगा अपने शिप


करीब 200 कार्गो शिप स्वेज नहर में फंसे


कंपनी ने कहा कि अगर जहाज को बाहर निकालने की कोशिशें विफल हो जाती है तो वह इस विकल्प पर विचार कर सकती है. बताते चलें कि स्वेज नहर (Suez Canal) में जापानी जहाज फंसने से करीब 200 कार्गो शिप नहर में लगे जाम में फंसे हुए हैं. इस जाम में रोजाना 60 नए शिप जुड़ते जा रहे हैं. जिससे दुनिया में चिंता बढ़ रही है.


VIDEO