'घर में जाकर ठोकेंगे', जापानी PM ने चीन-उत्तर कोरिया के खिलाफ सेना को मजबूत करने की कसम खाई
Japanese PM Vows Against China-North Korea: उत्तर कोरिया और चीन की बढ़ती ताकत को देखते हुए जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने ये बात कही है. उन्होंने चीन और उत्तर कोरिया को चेतावनी दी है.
- चीन के सैन्य विस्तार पर जापानी पीएम ने जताई चिंता
- उत्तर कोरिया तेजी से कर रहा मिसाइलों का विकास
- जापानी पीएम ने वीगर मुस्लिमों का मुद्दा उठाया
Trending Photos
)
टोक्यो: चीन (China) और उत्तर कोरिया (North Korea) से बढ़ते सुरक्षा खतरों के बीच जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) ने देश की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने की कसम खा ली है. पीएम किशिदा ने ये बात ग्राउंड सेल्फ-डिफेंस फोर्स (GSDF) बेस में एक भाषण के दौरान कही, जहां उन्होंने उत्तर कोरिया की मिसाइल टेक्नोलॉजी (Missile Technology) के तेजी से विकास और चीन के सैन्य विस्तार के बारे में चिंता जताई.