अफगानिस्तान से बेहतर संबंध के लिए केरी ने की नवाज की तारीफ
Advertisement

अफगानिस्तान से बेहतर संबंध के लिए केरी ने की नवाज की तारीफ

अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने युद्धग्रस्त अफगानिस्तान के साथ संबंध सुधारने के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ एवं पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा है कि अमेरिका इस संबंध में प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता का आभारी है।

वाशिंगटन : अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने युद्धग्रस्त अफगानिस्तान के साथ संबंध सुधारने के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ एवं पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा है कि अमेरिका इस संबंध में प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता का आभारी है।

केरी ने अमेरिका की यात्रा पर आए पाकिस्तान के गृहमंत्री निसार अली खान के साथ कल यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘अफगानिस्तान में बदलाव का दौर चल रहा है, ऐसे में हम सहयोग बढ़ाने के प्रयासों के अभूतपूर्व स्तर को देख रहे हैं और इस संबंध में अब असल परिणामों के कुछ संकेत मिलने लगे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘हम इस संबंध में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की प्रतिबद्धता और जनरल राहिल के प्रयासों के लिए आभारी हैं। उन्होंने वास्तव में प्रयास किए हैं। दोनों पाकिस्तानी नेता पाकिस्तान में आतंकवाद और सभी प्रकार के कट्टरवाद को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

केरी ने कहा, ‘वे अपने लोकतंत्र में सुधार करने, उसे मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता बनाए रखने में साझीदार बनने की कोशिश कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम आर्थिक मामलों के साथ-साथ आतंकवाद से निपटने और लोकतंत्र निर्माण में भी सहयोग के प्रयास जारी रखना चाहते हैं।’

इस बीच निसार अली खान ने कहा कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच संबंध कभी अच्छे नहीं रहे जिसे देखते हुए यह बहुत ही सकारात्मक घटनाक्रम है। मुझे लगता है कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान हाथ मिलाकर और करीबी आपसी सहयोग से काम कर रहे हैं। इससे आतंकवाद से निपटने के क्षेत्र में सहयोग करने की दिशा में काफी मदद मिलेगी।’

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और अमेरिका के संबंध हमेशा अच्छे रहे हैं लेकिन इनमें उतार-चढाव आते रहे हैं। खान ने कहा, ‘लेकिन मुझे लगता है कि पिछले कुछ महीनों से विदेश मंत्री केरी और प्रशासन के प्रयासों से दोनों देशों में आपसी विश्वास और सहयोग काफी बढ़ा है।’

Trending news