काबुल में जोरदार विस्फोट, लोगों के हताहत होने की आशंका : पुलिस
Advertisement

काबुल में जोरदार विस्फोट, लोगों के हताहत होने की आशंका : पुलिस

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नुसरत रहीमी ने बताया कि यह विस्फोट एक गैर सरकारी संगठन ‘केयर इंटरनेशनल’ के कार्यालयों के निकट हुआ.

काबुल में जोरदार विस्फोट, लोगों के हताहत होने की आशंका : पुलिस

काबुल: युद्धग्रस्त अफगानिस्तान की राजधानी काबुल बुधवार को जोरदार धमाके से दहल उठी और शहर में आसमान में धुएं का काला गुबार छा गया. यह विस्फोट रमजान के पवित्र महीने में हुआ है.

शहर के पुलिस बल के प्रवक्ता फिरदौस फरामुर्ज ने कहा, ‘‘ यह बात सही है कि काबुल के शर-ए-नौ इलाके में धमाके की आवाज सुनी गयी है. हम लोग पूरा ब्यौरा मिलने का इंतजार कर रहे हैं.’’ 

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नुसरत रहीमी ने बताया कि यह विस्फोट एक गैर सरकारी संगठन ‘केयर इंटरनेशनल’ के कार्यालयों के निकट हुआ.

रहीमी ने कहा, ‘‘अभी यह जानकारी नहीं है कि विस्फोट किस वजह से हुआ, लेकिन इलाके में छोटे हथियारों से गोलियां चलने की आवाज भी सुनी गईं हैं.’’ 

यह विस्फोट ऐसे समय में हुआ है, जब अमेरिका और तालिबान के प्रतिनिधि कतर में वार्ता कर रहे हैं ताकि करीब 18 साल पुराने संघर्ष को समाप्त किया जा सके.

इस वार्ता से पहले काबुल में पिछले सप्ताह एक व्यापक शांति सम्मेलन हुआ था जिसमें अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने रमजान के पहले दिन से संघर्षविराम का प्रस्ताव दिया था, लेकिन तालिबान ने इसे ठुकरा दिया था.

Trending news