कजाखस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव ने मंगलवार को अपने इस्तीफे की घोषणा करके पूरे देश को चौंका दिया.
Trending Photos
अस्ताना: कजाखस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव ने मंगलवार को अपने इस्तीफे की घोषणा करके पूरे देश को चौंका दिया. वह पिछले 30 साल से देश की सत्ता में थे. सोवियत संघ के विघटन के बाद मध्य एशिया के इस दिग्गज नेता ने कजाखस्तान पर शासन किया. उनकी यह घोषणा देश के अगले राष्ट्रपति चुनाव से एक साल पहले और गिरते जीवनस्तर को लेकर लोगों में बढ़ रहे गुस्से के बीच हुई है.
राष्ट्र के नाम संबोधन में नजरबायेव ने कहा कि उन्होंने पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है और कजाख सीनेट के अध्यक्ष जिम्मेदारी संभालेंगे.
यह पद अभी नजबायेव के करीबी माने जाने वाले कासीम-जोमात तोकायेव के पास है. वह पूर्व प्रधानमंत्री हैं.