कीनिया की पुलिस ने विपक्ष के 67 समर्थकों की हत्या की: मानवाधिकार समूह
Advertisement

कीनिया की पुलिस ने विपक्ष के 67 समर्थकों की हत्या की: मानवाधिकार समूह

एमनेस्टी इंटरनेशनल और ह्यूमन राइट्स वाच ने सोमवार को जारी अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि देश भर में 67 लोगों की हत्या की गई है.

नैरोबी में विपक्ष के समर्थकों के प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने का प्रयास करती पुलिस. (फोटो साभार - रॉयटर्स)

नैरोबी: अंतरराष्ट्रीय स्तर के दो मानवाधिकार समूहों ने कहा है कि कीनिया की पुलिस ने राष्ट्रपति उहुरू केनयाता के पुनर्निर्वाचन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे विपक्षी समर्थकों पर कार्रवाई करते हुए 67 लोगों की हत्या कर दी और बहुत सारे लोगों को घायल कर दिया. एमनेस्टी इंटरनेशनल और ह्यूमन राइट्स वाच ने सोमवार को जारी अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि देश भर में 67 लोगों की हत्या की गई है.

इन दोनों समूहों के शोधकर्ताओं ने 151 पीड़ितों, प्रत्यक्षदर्शियों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, सहायताकर्मियों और पुलिस से बातचीत की और फिर यह रिपोर्ट तैयार की गई. केनयाता के पुनर्निर्वाचन को सर्वोच्च न्यायालय ने बीते एक सितंबर को रद्द कर दिया था और 26 अक्तूबर को नए चुनाव का आदेश दिया था.

Trending news