जानिए कौन हैं राजकुमारी रिमा बिंत बंदार जो बनीं अमेरिका में पहली सऊदी महिला राजदूत
topStories1hindi501936

जानिए कौन हैं राजकुमारी रिमा बिंत बंदार जो बनीं अमेरिका में पहली सऊदी महिला राजदूत

रिमा बिंत बंदार के लिए अमेरिका और कूटनीति नई बात नहीं हैं, उनके पिता लंबे समय तक अमेरिका में सऊदी अरब के राजदूत रहे हैं. 

जानिए कौन हैं राजकुमारी रिमा बिंत बंदार जो बनीं अमेरिका में पहली सऊदी महिला राजदूत

नई दिल्ली: सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान (एमबीएस) इन दिनों दुनिया के विभिन्न देशों की यात्रा कर अपने देश को अंतरराष्ट्रीय मंच में नए मुकाम पर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं. वे भारत, चीन और पाकिस्तान से बड़े व्यापारिक समझौते कर चुके हैं और तमाम चुनौतियों के बीच देश की पारंपरिक छवि को तोड़ने में काफी हद तक कामयाब हुए हैं. पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के मामले में आलोचना झेल रहे एमबीएस सऊदी अरब में कई साहसिक फैसलों के लिए जाने जाते हैं. इनमें महिलाओं को टैक्सी चलाने की इजाजत और देश में कई मनोरंजन के संसाधनों में बढ़ोत्तरी शामिल है. उन्होंने सरकार में धार्मिक दखल तक को कम किया है. सऊदी अरब के एक नए फैसले ने दुनिया को एक बार फिर चौंका दिया है. शाही परिवार की राजकुमारी रिमा बिंत बंदार पहली महिला हैं जिन्हें सऊदी अरब ने अमेरिका में अपना राजदूत नियुक्त किया गया है. 


लाइव टीवी

Trending news