पाकिस्तान ने की कुलभूषण जाधव केस को स्थगित करने की मांग, ICJ ने किया खारिज
इस वक्त पाकिस्तान की तरफ से सीनियर वकील खावर कुरैशी अपनी दलीलें रख रहे हैं.
Trending Photos
)
नई दिल्ली/द हेग : अंतरराष्ट्रीय अदालत (ICJ) में भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव केस में दूसरे दिन मंगलवार को पाकिस्तान की केस को स्थगित करने की मांग को खारिज कर दिया. इसी के साथ पाकिस्तान द्वारा केस में अपना पक्ष रखने की अवधि खत्म हो गई. आज (20 फरवरी) को भारत फिर से अपना पक्ष रखेगा, जबकि पाकिस्तान 21 फरवरी को मामले में अंतिम दलीलें देगा.
मंगलवार को (भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे) सुनवाई शुरू हुई थी. अपराह्न करीब 4 बजकर 8 मिनट पर आईसीजे के जजों के पैनल ने सुनवाई में 15 मिनट का ब्रेक लेने का फैसला लिया. सुनवाई के दौरान पाकिस्तान की तरफ से उस संबंध में भी अपना पक्ष रखा गया, जिसमें जाधव की पत्नी और मां ने आरोप लगाया था कि मुलाकात के दौरान पाकिस्तान ने सुरक्षा के नाम पर सांस्कृतिक और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया और उनका मंगलसूत्र, बिंदी और चूड़ियां उतरवाई गई. साथ ही उनके कपड़े भी बदलवाए गए.
पाकिस्तान की तरफ से सीनियर वकील खावर कुरैशी अपनी दलीलें रख रहे हैं. इस केस में जब पाकिस्तानी लॉयर अपनी दलीलें रख रहे थे और वह कुलभूषण जाधव के कथित नकली पासपोर्ट रखने और उससे संबंधित अपना पक्ष रहे थे तो वह बेहत तेजी से बोल रहे थे. इस पर आईसीजे के जजों के पैनल के अध्यक्ष अब्दुल कावी अहमद युसूफ ने उन्हें टोकते हुए कहा कि कृपया धीरे बोलें. इस पर कुरैशी ने उनकी बात मानते हुए अपना पक्ष धीरे-धीरे रखना शुरू किया. उन्होंने कहा कि इस मामले में भारत का आचरण अप्रासंगिक है. इसके कुछ समय बाद फिर पाकिस्तानी लॉयर को जजों के पैनल की तरफ से तेजी से बोलने पर टोका गया.
अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) में सोमवार को कुलभूषण जाधव से संबंधित मामले में भारतीय पक्ष द्वारा अपनी दलीलें पेश किए जाने के बाद अदालत द्वारा सुनवाई मंगलवार तक स्थगित कर दी गई थी. भारत को 20 फरवरी को फिर से अपना रुख पेश करने का मौका दिया जाएगा, जबकि पाकिस्तान 21 फरवरी को मामले में अंतिम दलीलें देगा.
कुलभूषण केस: ICJ में कॉफी ब्रेक के दौरान PAK वकील ने हरीश साल्वे से कुछ कहना चाहा, नहीं मिला भाव
इससे पहले सोमवार को पाकिस्तान ने कहा था कि उसने अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (आईसीजे) में कुलभूषण जाधव को लेकर जो प्रमुख सवाल पूछे थे, भारत ने उन सवालों के जवाब नहीं दिए. पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने जाधव को मौत की सजा सुनाई हुई है.
क्या वाकई ICJ में कुलभूषण मामले की सुनवाई के दौरान पाकिस्तानी जज को हार्ट अटैक आया था?
आईसीजे मुख्यालय में यहां सोमवार को चार दिवसीय सुनवाई ऐसे समय शुरू हुई है, जब जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद द्वारा किये गये आतंकी हमले में 41 सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बहुत बढ़ गया है.
सुनवाई के पहले दिन भारत ने अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (आईसीजे) से अपील की कि पाकिस्तानी सैन्य अदालत द्वारा कुलभूषण जाधव को दिये गये मृत्युदंड को निरस्त किया जाए और उनकी तत्काल रिहाई के आदेश दिये जाएं, क्योंकि पाकिस्तान की सैन्य अदालत में जाधव के खिलाफ सुनाया गया फैसला तय प्रक्रियाओं के न्यूनतम स्तर को संतुष्ट करने में भी निराशापूर्ण तरीके से विफल रहा.
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक संदेश में कहा कि भारत के तर्क में कुछ भी नया नहीं है.