Covid-19: इस विदेशी कंपनी ने लिया बड़ा निर्णय, बिना Vaccination के कर्मचारियों को नहीं मिलेगी एंट्री
Advertisement
trendingNow1954251

Covid-19: इस विदेशी कंपनी ने लिया बड़ा निर्णय, बिना Vaccination के कर्मचारियों को नहीं मिलेगी एंट्री

गूगल, फेसबुक के बाद डिज्‍नी कंपनी ने भी घोषणा कर दी है कि अमेरिका (US) के उसके सभी एम्‍प्‍लॉइज को वर्कप्‍लेस (Workplace) पर लौटने से पहले वैक्‍सीनेशन (Vaccination) कराना अनिवार्य होगा. वहीं साइट पर काम कर रहे लोगों को इसके लिए 60 दिन का समय दिया है. 

(फाइल फोटो)

वॉशिंगटन: कोविड महामारी (Covid Pandemic) के बीच कंपनियां फिर से कर्मचारियों (Employees) को ऑफिस (Office) बुलाकर कामकाज को पहले की तरह सामान्‍य करने की कोशिश कर रही हैं. जाहिर है वे कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए भी चिंतित हैं. इसे देखते हुए वॉल्ट डिज्‍नी कंपनी (Walt Disney Co) ने शुक्रवार (30 जुलाई) को कहा है कि वह संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में अपने सभी ऑन-साइट काम करे वेतनभोगी कर्मचारियों और प्रति घंटे के हिसाब से काम करने वाले कर्मचारियों के लिए वैक्‍सीनेशन अनिवार्य कर रही है. इसके पीछे कंपनी ने अत्यधिक संक्रामक कोविड वैरिएंट डेल्टा (Delta Variant) के कारण संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी को वजह बताया है. 

  1. डिज्‍नी ने वैक्‍सीनेशन को लेकर की घोषणा 
  2. सभी कर्मचारियों को पूरा वैक्‍सीनेशन कराने के दिए निर्देश 
  3. नए कर्मचारियों को जॉइनिंग से पहले कराना होगा वैक्‍सीनेशन 

दिया 60 दिन का समय 

कंपनी ने अपने बयान में कहा है, 'जिन कर्मचारियों का वैक्‍सीनेशन नहीं हुआ है और वह साइट पर काम कर रहे हैं, उनके पास प्रोटोकॉल को पूरा करने के लिए आज से अगले 60 दिन का समय है. वहीं घर से काम कर रहे कर्मचारियों को वापसी से पहले वैक्‍सीनेशन कराने का प्रमाण देना होगा. हालांकि इसमें कुछ अपवादों को छूट दी जाएगी. वहीं कंपनी से जुड़ रहे नए कर्मचारियों को अपनी जॉब (Job) शुरू करने से पहले पूरा वैक्‍सीनेशन कराना होगा.' 

यह भी पढ़ें: चेचक जितनी आसानी से फैल सकता है Corona का डेल्टा वेरिएंट, रिपोर्ट में सामने आई ये बात

इससे पहले गूगल-फेसबुक ने दिए थे निर्देश 

इसी हफ्ते की शुरूआत में Google, Uber और Facebook समेत कई टेक कंपनियों ने कहा था कि सभी अमेरिकी कर्मचारियों को दफ्तर आने से पहले टीकाकरण करवा लेना चाहिए. इसके बाद अब डिज्‍नी ने भी ऐसी घोषणा कर दी है. बता दें कि संक्रमण के बढ़ते मामले देखकर 27 जुलाई, मंगलवार को स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा था कि कोविड से बचाव के लिए पूरा टीकाकरण करा चुके अमेरिकी भी अब मास्‍क पहनकर ही इनडोर सार्वजनिक स्थानों पर जाएंगे. 

Trending news