शेरनी के मुंह से टपक रहा था खून, लड़की को ऐसे चबाकर मार डाला
topStories1hindi975900

शेरनी के मुंह से टपक रहा था खून, लड़की को ऐसे चबाकर मार डाला

Blood dripped from Lion's mouth at South Africa: कैमरे में रिकार्ड हुए एक डरावने घटनाक्रम में एक शेरनी ने होनहार प्रतिभा को खत्म कर दिया. हमले के दौरान मूवी 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की विजुअल ग्रैफिक एडिटर कैथरीना की गाड़ी का शीशा खुला था.

शेरनी के मुंह से टपक रहा था खून, लड़की को ऐसे चबाकर मार डाला

वाशिंगटन: कुछ लोगों को दुनिया घूमने के साथ एडवेंचर (Adventure) का ऐसा शौक होता है कि वो जान की बाजी लगाने से भी नहीं चूकते हैं. आप भी ऐसे कुछ लोगों को जानते होंगे जो ब्रिटिश एडवेंचरर Bear Grylls जैसे दिग्गजों की तरह हैरतअंगेज टास्क को पूरा करते हैं. ये लोग अपने पैशन को पूरा करने के लिए मौत को मात देते रहते हैं. हालांकि ये जरूरी नहीं कि कोई शख्स हर बार भाग्यशाली साबित हो. दरअसल बिना किसी दिखावे या अनजाने में हुई गलती भी कभी-कभार जानलेवा साबित हो सकती है. यहां बात एक ऐसी घटना की जिसमें मशहूर फिल्म 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की विजुअल ग्रैफिक एडिटर और अमेरिका (US) की रहने वाली कैथरीन चैपल (Katherine Chappell) को जान से हाथ धोना पड़ा.  


लाइव टीवी

Trending news