Russia Ukraine War: यूक्रेन का समर्थन करने वाले देशों को ब्रिटेन की विदेश मंत्री ने चेताया, कहा- लंबे युद्ध के लिए तैयार रहें
Advertisement

Russia Ukraine War: यूक्रेन का समर्थन करने वाले देशों को ब्रिटेन की विदेश मंत्री ने चेताया, कहा- लंबे युद्ध के लिए तैयार रहें

Russia Ukraine war update: आज रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध का 94वां दिन है. ये लड़ाई कब खत्म होगी कोई नहीं जानता लेकिन इस बीच यूक्रेन का समर्थन कर रहे देशों के लिए यूरोप की एक वरिष्ठ राजनेता ने जो कहा है उसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है.

फोटो: रॉयटर्स

UK minister statement on Russia Ukraine war: ब्रिटेन (UK) की विदेश मंत्री ने रूस -यूक्रेन के बीच जारी तकरार (Russia-Ukraine Conflict) को लेकर बड़ा बयान दिया है. दरअसल देश की वरिष्ठ और अनुभवी नेता लिज़ ट्रस का कहना है कि यूक्रेन का समर्थन करने वाले देशों (Ukraine Supporter Countries) को लंबे समय तक चलने वाले युद्ध (War) के लिये तैयारी करनी चाहिए. 

यूक्रेन जीत जाए और रूस पीछे हट जाए: ट्रस

विदेश मंत्री लिज़ ट्रस ने शुक्रवार को प्राग में अपने चेक गणराज्य के समकक्ष से मुलाकात के बाद कहा, 'हमें यह सुनिश्चित करने की ज़रूरत है कि यूक्रेन जीत जाए और रूस पीछे हट जाए तथा हम इस प्रकार की रूसी आक्रामकता फिर कभी न देखें. इस सिलसिले में ये ध्यान रखने की भी जरूरत है कि वहां सीजफायर या पुतिन के तुष्टिकरण की कोई बात नहीं होनी चाहिए.'

ये भी पढ़ें- Karnataka: 'क्या RSS के लोग मूल रूप से भारतीय हैं', इस पूर्व मुख्यमंत्री के बयान पर छिड़ा विवाद

ट्रस का कहना है कि यूक्रेन को और अधिक भारी हथियार दिए जाने के साथ उनके सैनिकों को और ज्यादा हाईटेक बनाने की जरूरत है. उन्होंने ये भी कहा, 'फिलहाल वो बहुत सारे सोवियत कालीन हथियारों का उपयोग कर रहे हैं. हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि वे भविष्य में अपना बचाव करने में सक्षम हों.'

ऐसे में आज जब यूक्रेन पर रूस के हमले का 94वां दिन है. दोनों देशों के बीच लड़ाई कब खत्म होगी कोई नहीं जानता ऐसे में ब्रिटेन के विदेश मंत्री के बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

LIVE TV

 

Trending news