Inflation: यहां मकान का किराया है ₹3 लाख से ज्यादा, दो गज जमीन का रेंट भी देने में छूट जाता है पसीना
London Avarage Rent: पूरी दुनिया में महंगाई रोज नए रिकॉर्ड तोड़ रही है. कम सैलरी और बेरोजगारों के लिए जीवनयापन मुश्किल होता जा रहा है. दुनिया के कई ऐसे देश हैं जहां कंगाली छाई हुई है. रोजमर्रा के सामान की कीमत आसमान छू रही है.
Trending Photos

London Avarage Rent: पूरी दुनिया में महंगाई रोज नए रिकॉर्ड तोड़ रही है. कम सैलरी और बेरोजगारों के लिए जीवनयापन मुश्किल होता जा रहा है. दुनिया के कई ऐसे देश हैं जहां कंगाली छाई हुई है. रोजमर्रा के सामान की कीमत आसमान छू रही है. इस बीच ब्रिटेन में भी लोगों को तेजी से बढ़ती महंगाई का सामना करना पड़ रहा है. ब्रिटेन की राजधानी लंदन में एक औसत मकान का किराया रिकॉर्ड ₹ 2,50,000 प्रति माह हिट कर गया है.