चेन्नई से विमान के जरिए कोलंबो को निशाना बनाना चाहता था लिट्टे: श्रीलंकाई राष्ट्रपति
Advertisement

चेन्नई से विमान के जरिए कोलंबो को निशाना बनाना चाहता था लिट्टे: श्रीलंकाई राष्ट्रपति

सिरीसेना मई 2009 में लिट्टे के साथ गृह युद्ध के अंतिम दो हफ्ते के दौरान कार्यवाहक रक्षा मंत्री थे. 

सिरीसेना न्यूयार्क में श्रीलंकाई समुदाय को संबोधित कर रहे थे.(फाइल फोटो)

कोलंबो: श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने बताया कि लिट्टे की 2009 में एक विमान से चेन्नई से उड़ान भरकर कोलंबो पर हमला करने की योजना थी. सिरीसेना ने कहा, ‘‘मेरे अलावा कोई भी इसे बेहतर तरीके से नहीं जानता.’’ सिरीसेना मई 2009 में लिट्टे के साथ गृह युद्ध के अंतिम दो हफ्ते के दौरान कार्यवाहक रक्षा मंत्री थे. विद्रोहियों को अंतत: पराजित कर दिया गया था. सिरीसेना न्यूयार्क में श्रीलंकाई समुदाय को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि तत्कालीन राष्ट्रपति बाहर थे, तत्कालीन प्रधानमंत्री भी बाहर थे. उस समय देश में कोई रक्षा मंत्रालय सचिव और रक्षा कमांडर भी नहीं था. सिरीसेना ने कहा कि लिट्टे के हवाई हमले के डर से देश के सभी वरिष्ठ नेता देश से बाहर थे. 

उन्होंने कहा कि तमिल विद्रोही कोलंबो को लक्षय बनाने के लिए चेन्नई या किसी अन्य जंगली क्षेत्र से एक विमान से हमला करने वाले थे.  उन्होंने यह भी कहा कि वह उस वक्त कार्यवाहक रक्षा मंत्री थे. अन्य सभी लोग बाहर जा चुके थे क्योंकि उन्हें हवाई हमले का भय था. उन्होंने कहा कि यहां तक कि वह भी कोलंबो में नहीं थे. राजधानी में तमिल टाइगर के हमले के भय से वे कोलंबो से बाहर कई स्थानों पर रहे थे. लिट्टे ने 2007 और 2009 में राजधानी पर हमला किया था.

fallback

 UN से सैनिकों के खिलाफ युद्ध अपराध आरोप हटाने का अनुरोध करेंगे : श्रीलंका राष्ट्रपति
श्रीलंकाई राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरीसेना ने शुक्रवार को कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र से ‘‘छूट’’ की मांग करेंगे जिसमें लिट्टे के खिलाफ गृहयुद्ध के दौरान हजारों अल्पसंख्यक तमिलों को कथित रूप से मार डालने को लेकर अपने सैनिकों के खिलाफ युद्ध अपराध के आरोप हटाने का विशेष अनुरोध शामिल है. सिरीसेना न्यूयार्क में होने वाली 73वीं संयुक्त राष्ट्र महसभा (यूएनजीए) में एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे.वह 25 सितम्बर को आम सभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने यहां शुक्रवार को स्थानीय मीडिया संपादकों को संबोधित करते हुए कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र महासभा से कहेंगे कि वह श्रीलंका को सरकारी बलों के खिलाफ युद्ध अपराध के आरोपों को सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझाने की इजाजत दे.

Trending news