100 फीट की ऊंचाई से पार्किंग में खड़ी कार पर गिरा शख्स, उठकर बोला- ‘क्या हुआ है’
अब इसे चमत्कार कहें या कुछ और कि 100 फीट की ऊंचाई से गिरने के बाद भी एक शख्स की जान बच गई. दरअसल शख्स नौ-मंजिला इमारत से सीधे नीचे पार्किंग में खड़ी कार पर गिरा. कार तो चकनाचूर हो गई, लेकिन शख्स की जान बच गई.
वॉशिंगटन: अमेरिका (America) में भयानक हादसे का शिकार हुए एक शख्स ने जिस तरह मौत को मात दी, वो देखकर हर कोई हैरान रह गया. शख्स करीब 100 फीट ऊंचाई से नीचे गिरा और फिर तुरंत उठकर वहां से जाने लगा. हालांकि, आसपास मौजूद लोगों ने उसे एंबुलेंस आने तक वहीं रुकने के लिए कहा. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. शख्स के हाथ की हड्डी टूटी है और थोड़ी-बहुत अन्य चोटें आई हैं.
Blast जैसी आवाज सुनाई दी
‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार, इस हादसे को 21 साल की क्रिस्टीना स्मिथ (Christina Smith) ने अपने कैमरे में कैद किया है. दरअसल, क्रिस्टीना न्यूजर्सी के जर्नल स्क्वायर (Journal Square in Jersey City) पर टहल रही थीं, तभी उन्हें जोरदार धमाके जैसी आवाज सुनाई दी. वो तुरंत आवाज की दिशा में दौड़ीं, वहां उन्होंने देखा कि एक शख्स कार की छत पर गिरा हुआ है और कार चकनाचूर हो गई है. उन्हें यह समझते देर नहीं लगी कि शख्स बिल्डिंग से नीचे गिरा है.
ये भी पढ़ें -इस Dog की खुल गई किस्मत, जल्द बनने वाला है करोड़ों का मालिक; जानें क्या है मामला
Car ने बचाई शख्स की जिंदगी
क्रिस्टीना स्मिथ ने कहा, ‘जैसे ही मैं वहां पहुंची, वो शख्स कूदकर कार की छत से नीचे उतरा और मुझसे पूछने लगा कि क्या हुआ है. मैंने उसे बताया कि वो बिल्डिंग से नीचे गिरा है. इसके बाद वो वहां से जाने लगा, लेकिन आसपास मौजूद लोगों ने उसे रोक लिया. कुछ देर बाद एम्बुलेंस आई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया’. स्मिथ का कहना है कि अगर शख्स कार पर नहीं गिरा होता, तो उसका बचना असंभव था. कार ने उसकी जान बचा ली.
Building में किसलिए गया था?
घायल हुए शख्स ने अपनी पहचान नहीं बताई है. यह भी सामने आया है कि जिस नौ-मंजिला बिल्डिंग से वह गिरा, वहां वो काम भी नहीं करता है. ऐसे में फिलहाल यह समझना मुश्किल है कि आखिर पीड़ित बिल्डिंग में किस इरादे से गया था. पुलिस का कहना है कि शख्स के हाथ की हड्डी टूटी है, उसे कोई ज्यादा गंभीर चोट की जानकारी नहीं है. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी.
‘शायद इसे ही चमत्कार कहते हैं’
क्रिस्टीना ने कहा जब मैंने आवाज सुनी तो सोचा नहीं था कि ये किसी के गिरने की आवाज है. हालांकि, इससे भी ज्यादा मैं तब चौंक गई जब 100 फीट की ऊंचाई से गिराने के बाद भी शख्स तुरंत खड़ा हो गया. वो कार की छत से नीचे उतरा और वहां से जाने लगा. घटनास्थल पर मौजद हर शख्स यह नजारा देखकर हैरान था, शायद इसे ही चमत्कार कहते हैं.