अफगानिस्तान के काबुल में शादी समारोह में विस्फोट, 63 लोगों की मौत, 182 घायल
Advertisement
trendingNow1563930

अफगानिस्तान के काबुल में शादी समारोह में विस्फोट, 63 लोगों की मौत, 182 घायल

जब विस्फोट दो मंजिला इमारत में स्टेज के पास हुआ, उस समय दर्जनों लोग वेडिंग हॉल के अंदर थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि हॉल खचाखच लोगों से भरी हुई थी, जो एक अफगान जोड़े के विवाह समारोह में शामिल होने आए थे.

अफगानिस्‍तान के काबुल में हुआ ब्‍लास्‍ट. फोटो रॉयटर्स

काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक शादी समारोह के दौरान वेडिंग हॉल में विस्फोट हुआ है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक इस विस्‍फोट में 63 लोग मारे गए और 182 लोग घायल हुए हैं. आंतरिक मामलों के मंत्रालय के प्रवक्ता ने रविवार तड़के इसकी पुष्टि की. सुरक्षाबलों ने एहतियात के तौर पर इलाके की घेराबंदी कर दी है. फिलहाल किसी भी समूह ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है.

समाचार एजेंसी सिन्‍हुआ के मुताबिक, प्रवक्ता नसरत रहीमी ने ट्विटर पर लिखा कि यह विस्फोट काबुल के पुलिस जिला 6 में शहर-ए-दुबई वेडिंग हॉल के अंदर रात के करीब 10.40 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुआ. उन्होंने कहा, "मृतकों और घायलों को पुलिस और काबुल एम्बुलेंस द्वारा अस्पतालों में पहुंचाया गया.'

देखें LIVE TV

जब विस्फोट दो मंजिला इमारत में स्टेज के पास हुआ, उस समय दर्जनों लोग वेडिंग हॉल के अंदर थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि हॉल खचाखच लोगों से भरी हुई थी, जो एक अफगान जोड़े के विवाह समारोह में शामिल होने आए थे.
(इनपुट एजेंसियों से)

Trending news