मसूद अजहर ‘साबित हो चुका खतरा’ है, चीन उसे क्यों आतंकवाद का पास देता है?: अमेरिकी अखबार
topStories1hindi507259

मसूद अजहर ‘साबित हो चुका खतरा’ है, चीन उसे क्यों आतंकवाद का पास देता है?: अमेरिकी अखबार

बता दें  चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अजहर को ‘वैश्विक आतंकवादी’ घोषित करने की भारत की कोशिश में चौथी बार बाधा डाली.

मसूद अजहर ‘साबित हो चुका खतरा’ है, चीन उसे क्यों आतंकवाद का पास देता है?: अमेरिकी अखबार

न्यूयॉर्क: अमेरिका के एक प्रमुख दैनिक अखबार ने मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र में ‘वैश्विक आतंकवादी’ घोषित कराने के कदम में रोड़ा डालने के चीन के एक और प्रयास पर सवाल उठाते हुए कहा कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद का सरगना ‘साबित हो चुका खतरा’ है और बीजिंग इस्लामाबाद के साथ अपनी सदाबहार दोस्ती को लेकर ‘परेशान’ है.


लाइव टीवी

Trending news