श्रीलंका: हमले के मास्टर माइंड ने ससुर से झूठ बोलकर रचाई थी शादी, खुद को बताया था स्टूडेंट
topStories1hindi521947

श्रीलंका: हमले के मास्टर माइंड ने ससुर से झूठ बोलकर रचाई थी शादी, खुद को बताया था स्टूडेंट

ससुर ने बताया कि हाशमी एक रिश्तेदार के साथ कई बार उनके घर आया था और बताया था कि वह एक मस्जिद में पढ़ाई कर रहा है.

कोलंबो: श्रीलंका में ईस्टर के दिन रविवार को आत्मघाती बम हमलों को अंजाम देने वाले हमलावरों की टीम का नेतृत्व करने वाला जाहरान हाशमी बेहद सामान्य परिवार से था. उसके ससुर ने मंगलवार को यह जानकारी दी. मंगलवार को ‘डेली मिरर’ की खबर के अनुसार बम हमले के बाद खुफिया जांच अधिकारी जब मोहम्मद हुसैन अब्दुल कादर के घर पर पूछताछ के लिये पहुंचे तो उन्होंने अपने दामाद हाशमी, बेटी अब्दुल कादर फातिमा जादिया और अपनी नातिन की तस्वीर की पहचान की. जाहरान नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) का नेता था.


लाइव टीवी

Trending news