महिला के बेड पर 100 किलोमीटर की ऊंचाई से गिरी आफत, बाल-बाल बची जान
Meteor Crashes On Bed: धमाके जैसी आवाज सुनकर महिला की नींद खुल गई और फिर उसे अपने बेड पर एक चीज दिखी, जिससे वो डर गई. इसके बाद उसने तुरंत पुलिस को फोन किया.
ओटावा: कनाडा (Canada) के ब्रिटिश कोलंबिया (British Columbia) से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला के बेड पर स्पेस से एक चट्टान (Meteor) गिरी. ये चट्टान महिला के बेडरूम की छत को चीरते सीधे बेड पर आ गिरी. इस घटना (Meteor Crashes On Bed) में महिला की जान बाल-बाल बच गई.
बेड पर स्पेस से गिरी चट्टान
डेली स्टार में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का नाम रुथ हैमिल्टन (Ruth Hamilton) है. चट्टान स्पेस से महिला के बेड पर उसके सिर से बस कुछ ही इंच की दूरी पर गिरी. जब चट्टान बेड पर गिरी तो बहुत तेज आवाज हुई और वो बुरी तरह से डर गई. महिला ने कहा कि ईश्वर ने उसकी जान बचा ली वरना शायद वो आज दुनिया में नहीं होती. पृथ्वी से स्पेस की दूरी 100 किलोमीटर है. इतनी ऊंचाई से मेरे सिर पर चट्टान गिरती तो मेरी जान नहीं बचती.
कैसा था उस रात का खौफनाक मंजर?
महिला ने बताया कि ये घटना रात के दौरान हुई. उस वक्त वो अपने बेड पर सो रही थी. धमाके जैसी आवाज सुनकर वो हडबड़ा कर उठ गई और देखा कि बेड पर एक चट्टान पड़ी थी. बेडरूम की छत में छेद हो चुका था.
ये भी पढ़ें- लड़की ने जाल बिछाकर 4 महिलाओं के हत्यारे को ऐसे पकड़ा, कोर्ट ने दी 160 साल की सजा
पुलिस की जांच में सामने आई ये बात
रुथ हैमिल्टन ने कहा कि इस घटना के बाद उसने पुलिस को फोन किया क्योंकि शुरुआत में तो वो समझ ही नहीं पाई थी कि ये चट्टान स्पेस से उसके बेडरूम में गिरी थी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के घर के पास एक कंस्ट्रक्शन साइट पर जांच-पड़ताल की लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला.
बाद में जांच के दौरान पता चला कि ये चट्टान स्पेस से महिला के बेडरूम में गिरी थी. पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी में ऐसी घटना पहले कभी नहीं देखी. राहत की बात ये है कि महिला की जान बच गई, उसको चोट नहीं आई.