मेक्सिको में ईंधन पाइपलाइन में आग लगने से भीषण हादसा, 21 लोगों की मौत
topStories1hindi490588

मेक्सिको में ईंधन पाइपलाइन में आग लगने से भीषण हादसा, 21 लोगों की मौत

मेक्सिको के राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘‘त्लाहेलिलपन में पाइपलाइन में विस्फोट के बाद उत्पन्न हुई गंभीर स्थिति से में काफी दुखी हूं.

मेक्सिको में ईंधन पाइपलाइन में आग लगने से भीषण हादसा, 21 लोगों की मौत

त्लाहेलिलपन: मध्य मेक्सिको में शुक्रवार को ईंधन की एक पाइपलाइन में भीषण आग लगने से करीब 21 लोगों की मौत हो गई जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. दमकल कर्मी आग पर काबू करने की कोशिश कर रहे हैं. हिडाल्गो के गवर्नर उमर फयाद ने बताया कि त्लाहेलिलपन में हुए इस धमाके में करीब 77 अन्य लोग घायल हुए हैं. स्थानीय लोग पाइपलाइन से हो रहे रिसाव वाले स्थान पर तेल चुराने के लिए जमा थे तभी आग लग गई.


लाइव टीवी

Trending news