Mia Khalifa: जादू-टोने में यकीन रखने वाली एक्ट्रेस ने ‘पॉर्न' को बताया सबसे पुराना पेशा, कहा- फौरन हटाया जाए बैन
Mia Khalifa Interview: 29 साल की मिया खलीफा ने हिजाब पहनकर पॉर्न इंडस्ट्री पॉर्न इंडस्ट्री में एंट्री की थी. इसके बाद वह सबसे हाई रैंक वाली पॉर्न स्टार बनीं. उनके हिजाब पहनने के कारण उनका दुनिया भर में विरोध हुआ था. अब उन्होंने अपनी इंडस्ट्री के बारे में बड़ा बयान दिया है.
Trending Photos

Mia Khalifa and adult industry: अपने बयानों और वीडियो को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाली पॉर्न एक्ट्रेस मिया खलीफा (Mia Khalifa) ने एक बार फिर बड़ा बयान दे दिया है. अपने हालिया इंटरव्यू में उन्होंने पॉर्न इंडस्ट्री में बदलाव करने की सलाह देते हुए कहा है कि इस इंडस्ट्री पर बैन लगाने की नहीं बल्कि उसे रेगुलेट करने की जरूरत है. अपने ऐसे बयानों पर उन्होंने यह भी कहा कि वो अपने अनुभवों को लेकर यकीन से एक बात कह सकती हैं कि वह अरबों रुपये की इस इंडस्ट्री की एक्सपर्ट बन चुकी हैं.
ये दुनिया का सबसे पुराना प्रोफेशन: मिया खलीफा
पॉर्न इंडस्ट्री की सबसे मशहूर पॉर्न स्टार मिया खलीफा (Porn Star Mia Khalifa) ने एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में बड़े बदलाव लाने की वकालत की है. हाई लो विथ एमराटा (HighLow With Emrata) नाम से हुए एप्पल पॉडकास्ट पर बात करते हुए मिया खलीफा ने कहा ये दुनिया का सबसे पुराना पेशा है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आखिर इस पॉर्न इंडस्ट्री में आने के लिए उम्र क्या होनी चाहिए? उन्होंने कहा कि इस पेशे पर जब-जब प्रतिबंध लगाया जाएगा लोग उतना ही उन प्रतिबंधों से बचने के उपाय खोज लेंगे.
'जादू-टोने पर यकीन करती हैं मिया खलीफा'
कभी हाई रैंक पॉर्न स्टार रही इस एक्ट्रेस ने अपने इंटरव्यू में उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें जादू-टोने पर यकीन है. मिया खलीफा ने इस पॉडकास्ट में बताया कि उनका झुकाव अध्यात्म जगत की ओर है. वह खुद में खो जाती हैं और खुद को ढूंढने की कोशिश करती हैं.
ओनलीफैंस पर एक्टिव हैं मिया खलीफा
पॉडकास्ट के दौरान बताया कि वो अपने उम्र के दोस्तों से बातें नहीं करती हैं. उन्होंने कहा कि ये ये कहना बहुत आसान होता है कि ‘तुम एक %#$%$% हो. तुम बहुत डंब थीं तुमने ये 21 साल की उम्र में से सब किया.’
फिलहाल मिया खलीफा इस इंडस्ट्री में कुछ खास लोगों के लिए काम करती हैं और एडल्ट साइट Onlyfans पर एक्टिव हैं. अपने बारे में एक खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें लगता था कि उन्हें आदमियों की अटेंशन तभी मिल पाएगी जब वो खूबसूरत दिखेंगी वरना नहीं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं
More Stories