फ्लॉयड की मौत पर सत्या नडेला ने जताया दुख, USA में प्रदर्शनों पर कही ये बात
Advertisement

फ्लॉयड की मौत पर सत्या नडेला ने जताया दुख, USA में प्रदर्शनों पर कही ये बात

नडेला का यह बयान अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत के बाद हो रहे विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर आया है.

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला | फाइल फोटो

वाशिंगटन: माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सीईओ सत्या नडेला (Satya Nadella) ने कहा है कि समाज में नफरत और नस्लवाद के लिए कोई जगह नहीं है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सहानुभूति और आपसी समझ के साथ और अधिक प्रयास किए जाने की जरूरत है.

नडेला का यह बयान 46 साल के अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की अमेरिका के मिनेसोटा में पुलिस हिरासत में मौत के बाद हो रहे विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर आया है.

नडेला ने सोमवार को एक ट्वीट किया, ‘हमारे समाज में नफरत और नस्लवाद के लिए कोई जगह नहीं है. सहानुभूति और आपसी समझ एक शुरुआत है, लेकिन हमें और अधिक प्रयास करने चाहिए.’

नडेला ने कहा, ‘मैं अश्वेत और अफ्रीकी-अमेरिकी समुदाय के साथ खड़ा हूं और हम अपनी कंपनी में और अपने समुदायों में ऐसा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’

ये भी पढ़ें- USA में प्रदर्शन: गला दबने से हुई फ्लॉयड की मौत, मेडिकल रिपोर्ट में खुलासा

बता दें कि इससे पहले रविवार को गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने अफ्रीकी-अमेरिकी समुदाय के साथ एकजुटता व्यक्त की थी.

(इनपुट- भाषा)

ये वीडियो भी देखें-

Trending news