अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पश्चिम एशिया का दौरा छोटा करेंगे पोम्पिओ
प्रवक्ता ने कहा कि दौरा छोटा करना महत्वपूर्ण है ताकि पोम्पिओ परिवार के एक सदस्य के अंतिम संस्कार में शामिल हो सकें.
Trending Photos
)
रियाद: अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पश्चिम एशिया की यात्रा बीच में छोड़कर लौट जाएंगे. विदेश विभाग के उपप्रवक्ता रॉबर्ट पालाडिनो ने एक बयान में कहा, ‘‘मस्कट और ओमान में अपनी बैठकों के बाद विदेश मंत्री मोइक पोम्पिओ अमेरिका लौट आएंगे.’’
पोम्पिओ फिलहाल अम्मान, काहिरा, मनामा, अबु धाबी, दोहा, रियाद, मस्कट और कुवैत सिटी के आठ दिवसीय दौरे के तहत रियाद में हैं.प्रवक्ता ने कहा कि दौरा छोटा करना महत्वपूर्ण है ताकि पोम्पिओ परिवार के एक सदस्य के अंतिम संस्कार में शामिल हो सकें.
यात्रा अवधि छोटी होने के कारण पोम्पिओ सोमवार देर शाम मस्कट से लौट जाएंगे. वह अब कुवैत सिटी नहीं जाएंगे. पोम्पिओ आठ दिनों की यात्रा पर थे लेकिन अब वो वापस अमेरिका लौट जाएंगे. पोम्पिओ खाड़ी देशों के देशों के साथ अपनी रणनीतिक बनाए रखने के साथ कई मुद्दों को लेकर दौरे पर थे. (इनपुट भाषा से भी)