डोनाल्ड ट्रंप दोबारा किम जोंग से मिलने को बेताब, विशेष दूत को भेज रहे उत्तर कोरिया
Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप दोबारा किम जोंग से मिलने को बेताब, विशेष दूत को भेज रहे उत्तर कोरिया

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो एक संभावित ऐतिहासिक समझौते की रूप-रेखा तैयार करने के लिए इस सप्ताह के अंत में फिर से उत्तर कोरिया जाएंगे.

पोम्पियो शनिवार को जापान पहुंचेंगे.(फाइल फोटो)

वॉशिंगटन: अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो एक संभावित ऐतिहासिक समझौते की रूप-रेखा तैयार करने के लिए इस सप्ताह के अंत में फिर से उत्तर कोरिया जाएंगे. इस साल शीर्ष अमेरिकी राजनयिक की यह चौथी यात्रा है. इस बार वह उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच एक और शिखर सम्मेलन की व्यवस्था करने जा रहे हैं. गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले ट्रंप ने कहा था कि उन्हें ‘उन‘ से प्यार हो गया है. पोम्पियो शनिवार को जापान पहुंचेंगे, जिसके बाद वह रविवार को प्योंगयांग में किम के साथ मुलाकात करेंगे.

fallback

पोम्पेओ को उम्मीद है कि इस कूटनीतिक कदम से उत्तर कोरिया परमाणु हथियारों और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों को छोड़ने के लिए राजी हो सकता है.

fallback

पोम्पियो ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया, ‘‘यह एक दीर्घकालिक समस्या है.  यह दशकों से चलता आ रहा है.  हमने पिछले समय की तुलना में अधिक प्रगति की है.

इनपुट भाषा से भी 

Trending news