हैती में तूफान मैथ्यू ने ली 100 से ज्यादा की जान, लोगों से सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील
Advertisement

हैती में तूफान मैथ्यू ने ली 100 से ज्यादा की जान, लोगों से सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील

भीषण तूफान मैथ्यू के कारण केवल हैती में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई है, ऐसे में तूफान के फ्लोरिडा में पहुंचने की संभावना के मद्देनजर अमेरिका के दक्षिण पूर्वी तट पर रह रहे करीब 30 लाख लोगों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है।

हैती में तूफान मैथ्यू ने ली 100 से ज्यादा की जान, लोगों से सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील

मियामी: भीषण तूफान मैथ्यू के कारण केवल हैती में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई है, ऐसे में तूफान के फ्लोरिडा में पहुंचने की संभावना के मद्देनजर अमेरिका के दक्षिण पूर्वी तट पर रह रहे करीब 30 लाख लोगों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है।

फ्लोरिडा और पड़ोसी राज्यों में राजमार्ग पर लोगों की भीड़ तूफान से बचने के लिए देश के भीतरी हिस्सों में जा रही है। तूफान फ्लोरिडा की ओर बढ़ रहा है और अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को कल फ्लोरिडा में आपात स्थिति की घोषणा करनी पड़ी । हैती के गृहमंत्री फ्रांस्वा अनिक जोसेफ ने कहा कि कम से कम 108 लोग मारे गए हैं। इनमें से मारे गए 50 लोग एक ही शहर के थे और द्वीप के दक्षिण में ‘पूर्ण तबाही’ की खबरें मिली हैं। तूफान कल बहामास पहुंचा। पूर्वानुमान के अनुसार तूफान आज अमेरिका में केन कैनावेरल के निकट पहुंच जाएगा जहां नासा का केनेडी अंतरिक्ष केंद्र है।

Trending news