Russia के साथ कारोबार करने के लिए झेलना होगा ये सब, मॉस्को ने Pakistan को दिखाया US का डर
topStories1hindi1551089

Russia के साथ कारोबार करने के लिए झेलना होगा ये सब, मॉस्को ने Pakistan को दिखाया US का डर

Russia Ukraine War: अमेरिका लगातार रूसी कंपनियों के साथ व्यापार करने पर उसके प्रतिबंधों का सामना करने की चेतावनी देता रहा है, जो उसने यूक्रेन युद्ध के बाद रूस के खिलाफ लगाए हैं और इससे बचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात करता रहा है.

Russia के साथ कारोबार करने के लिए झेलना होगा ये सब, मॉस्को ने Pakistan को दिखाया US का डर

Russia pakistan business: रूस ने साफ कर दिया है कि उसके साथ कारोबार करने के लिए पाकिस्तान को अमेरिकी धमकियों का सामना करना पड़ सकता है. रूस ने सोमवार को आरोप लगाया कि अमेरिका ‘सार्वजनिक रूप से और बेशर्म व आक्रमक तरीके’ से भारत, चीन और तुर्किये जैसे देशों को उसके साथ कारोबार करने से रोकने के लिए धमकाने के बाद अब पाकिस्तान के साथ ऊर्जा सहयोग को बाधित कर सकता है.


लाइव टीवी

Trending news