Most dangerous real estate: यूके का सबसे खतरनाक इलाका, जहां जाने से पहले सौ बार सोचते हैं लोग!
topStories1hindi1627036

Most dangerous real estate: यूके का सबसे खतरनाक इलाका, जहां जाने से पहले सौ बार सोचते हैं लोग!

UK's Most dangerous place: इस जगह का इतिहास हाई क्राइम ग्राफ से है, इसे दुनिया के सबसे खतरनाक रियल एस्टेट में गिना जाता है. खासकर सूरज ढलने के बाद तो कोई यहां से गुजरने के बारे में सोचता भी नहीं है. इस बिल्डिंग का इतिहास जानने के बाद यहां रहने से डर लगना लाजिमी है.

Most dangerous real estate: यूके का सबसे खतरनाक इलाका, जहां जाने से पहले सौ बार सोचते हैं लोग!

Most dangerous real estate UK: क्या हो अगर आपको कहा जाए ऐसे इलाके में घर लेने को, जहां क्रिमिनल्स और आपराधिक माइंडसेट वाले लोग दशकों से रहते हों. आप सोच रहे होंगे कि आज के जमाने में भला ऐसा कैसे हो सकता है? यूपी (UP) में जहां कभी अपने अपने जिलों के हिसाब से माफिया, गुंडों और अपराधियों का बोल बाला था वहां के बदमाश अब पुलिस की गोली से खौफ खाकर क्राइम (Crime) करने से तौबा कर रहे हैं तो भला यूके (UK) उत्तराखंड नहीं यूनाइटेड किंगडम जैसे विकसित देश की लंदन पुलिस कैसे आम जनता में विश्वास और अपराधियों में मन में भय नहीं भर पाई है. यहां ये भूमिका इसलिए क्योंकि यूके में एक अपार्टमेंट ऐसा है, जिसके आस-पास से भी निकलने से पहले लोग सौ बार सोचते हैं.


लाइव टीवी

Trending news