रॉबर्ट मूलर ने अमेरिकी अटॉर्नी जनरल को सौंपी रूसी हस्तक्षेप की जांच रिपोर्ट
Advertisement
trendingNow1508896

रॉबर्ट मूलर ने अमेरिकी अटॉर्नी जनरल को सौंपी रूसी हस्तक्षेप की जांच रिपोर्ट

विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी ने इस रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग की है.

विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी ने इस रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग की है.

वाशिंगटन: विशेष अधिवक्ता रॉबर्ट मूलर ने साल 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूस के हस्तक्षेप और ट्रंप के प्रचार अभियान में उसकी मिलीभगत के आरोपों की करीब दो साल की जांच पर अपनी रिपोर्ट सौंपी है. 

विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी ने इस रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग की है.

मूलर ने शुक्रवार को अमेरिका के अटॉर्नी जनरल विलियम बार को रिपोर्ट सौंपी. बार ने कांग्रेस के नेताओं को बताया कि वह ‘‘जितना संभव हो सके, उतना जल्द इस सप्ताहांत’’ इसकी संक्षिप्त रिपोर्ट सौंप सकते हैं.

इस पर व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा, ‘‘अगला कदम अटॉर्नी जनरल बार पर निर्भर करता है और हम प्रक्रिया का इंतजार करेंगे. व्हाइट हाउस को विशेष अधिवक्ता की रिपोर्ट नहीं मिली है या ना ही उसके बारे में बताया गया है.’’ 

Trending news