Muslim Love Jesus: अमेरिका में लगे ‘मुस्लिम लव जीसस’ के होर्डिंग, लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
Advertisement

Muslim Love Jesus: अमेरिका में लगे ‘मुस्लिम लव जीसस’ के होर्डिंग, लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

Gainpeace Hoarding: इस्लाम (Islam) और ईसाई धर्म में समानता बताने के लिए अमेरिका के कई शहरों में गेनपीस नामक एक एनजीओ ने होर्डिंग लगाए हैं. इसको लेकर अब लोगों का रिएक्शन भी सामने आया है.

अमेरिका में लगे विवादित पोस्टर

Islam-Christianity Similarity: अमेरिका (US) के कई शहरों में कुछ खास होर्डिंग लगाए गए हैं, जिनको लेकर अब लोग सवाल पूछ रहे हैं. दरअसल, अमेरिका के टेक्सास समेत कई शहरों में ईसाई और इस्लाम धर्म के बीच समानता के मैसेज देने वाले होर्डिंग सड़कों के किनारे लगाए गए हैं. ऐसा ही एक होर्डिंग ह्यूस्टन के एक बिजी हाईवे पर भी देखा गया है. जो वहां से गुजरने वाले हजारों लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. दरअसल इस बोर्ड पर ‘मुस्लिम्स लव जीसस’ लिखा है. इसका मतलब है कि मुसलमान यीशु से प्रेम करते हैं. इस मैसेज के नीचे ये भी लिखा है कि ‘एक ईश्वर और उसकी पैगंबरी का संदेश’. इन होर्डिंग को लेकर अब लोग अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

होर्डिंग में हिजाब पहने दिखाई दीं 'मैरी'

बता दें कि इलिनोइस में मौजूद इस्लामिक एजुकेशन सेंटर ‘गेनपीस’ डलास, शिकागो और मिडिल न्यू जर्सी सहित पूरे देश में धर्मों की साझा जड़ों को दिखाने और गलत धारणाओं को खत्म करने के लिए इस तरह के होर्डिंग लगा रहा है. यहां एक होर्डिंग में हिजाब पहने हुए मैरी को दिखाया गया है. इस होर्डिंग पर लिखा है कि ‘भाग्यशाली मैरी ने हिजाब पहना था. क्या आप इसका सम्मान करेंगे?’

एक होर्डिंग पर नजर आई काबा की तस्वीर

इसी प्रकार से एक अन्य होर्डिंग में मुस्लिमों के सबसे पवित्र स्थल माने जाने वाले काबा की इमारत की तस्वीर लगी और साथ में मैसेज लिखा है कि ‘इब्राहिम द्वारा निर्मित, एक ईश्वर की पूजा करने के लिए समर्पित, लाखों मुसलमानों की वार्षिक तीर्थयात्रा का स्थल.’

एनजीओ ने दी ये दलील

जान लें कि ‘गेनपीस’ एक एनजीओ है, जिसका उद्देस्य आम जनता को इस्लाम के बारे में जानकारी देना है. वो इस्लाम के बारे में शक और गलत धारणा को दूर करता है. ये होर्डिंग अधिकतर उन शहरों में लगाए गए हैं, जहां उनका एनजीओ मजबूत स्थिति में है और मुस्लिमों की आबादी बड़ी संख्या में है.

ह्यूस्टन में ‘गेनपीस’ के एक सदस्य ने कहा कि उनको कई लोग फोन कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि ईसाई और इस्लाम धर्म में क्या समानता है. उन्होंने बताया कि जब हम उनको समझाते हैं कि मुसलमान होने के लिए हमको यीशु और मैरी में भी विश्वास करना होगा, तो वे हैरान रह जाते हैं

(इनपुट- भाषा)

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news