स्पेन और पुर्तगाल के आसमान में ऐसा क्या दिखा जो उड़ गईं लोगों की नींदें, वीडियो देख हैरान रह जाएंगे
Advertisement
trendingNow12254729

स्पेन और पुर्तगाल के आसमान में ऐसा क्या दिखा जो उड़ गईं लोगों की नींदें, वीडियो देख हैरान रह जाएंगे

Spain and Portuga :  स्पेन और पुर्तगाल में शनिवार की शाम ( 18 मई ) आसमान में नीले रंग की एक रहस्यमय रोशनी देखी गई है. इस रोशनी को कई लोगों ने देखा है. साथ ही इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है. वीडियो शेयर होते ही ये तेजी से वायरल हो गया, वीडियो को अब तक 5 मिलियन से भी ज्यादा व्यू मिले हैं. 

 

Viral Video

Viral Video : एलियंस को लेकर आए दिन तमाम तरह के दावे किए जाते हैं. कुछ लोग मानते हैं कि एलियंस होते हैं, जबकि कुछ लोग इन बातों को एक अफवाह बताते हैं. हालांकि आसमान में अगर कभी कुछ रहस्यमय रोशनी या कोई रहस्यमय चीज उड़ती हुई दिख जाती है तो फिर लोग सोच में पड़ जाते हैं कि कहीं वो एलियंस तो नहीं हैं. सोशल मीडिया पर आजकल ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है.
दरअसल, पुर्तगाल और स्पेन में शनिवार की शाम ( 18 मई ) आसमान में नीले रंग की एक रहस्यमय रोशनी देखी गई है और ये रोशनी कई लोगों ने देखी है और उसका वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 

 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि रात का समय है, सड़क पर गाड़ियां आ-जा रही हैं, इसी दौरान आसमान से कोई चीज जमीन पर गिरती हुई नजर आती है. वो रहस्यमय चीज जैसे-जैसे धरती की ओर आती है, उसकी रोशनी तेज होती जाती है और एक सेकंड के लिए तो उसने पूरे आसमान को ही रोशनी से भर दिया था.

लोगों ने किए हजारों कमेंट

अब ये रहस्यमय रोशनी क्या है, इसको लेकर तमाम तरह के दावे किए जा रहे हैं. कोई कह रहा है कि ‘वीडियो में दिख रही ये रहस्यमय वस्तु एक बोलाइड है. बोलाइड दरअसल एक प्रकार का चमकीला उल्का पिंड है, जो वायुमंडल में विस्फोटित होता है’, तो कोई  मजाकिया अंदाज में कह रहा है कि ‘वो एलियन है. धरती पर हाय बोलने के लिए आया है’.

वीडियो पर 5 मिलियन व्यू

इस चौंका देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @dom_lucre नाम की आईडी से शेयर किया गया है. सिर्फ 13 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 5 मिलियन यानी 50 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि 48 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.

Trending news