हैती के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर जीन हेनरी सिएंट नामित
Advertisement

हैती के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर जीन हेनरी सिएंट नामित

हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे ने सोमवार को दी जानकारी.

(फाइल फोटो)

पोर्ट-ओ-प्रिंस : हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे ने सोमवार को बताया कि उन्होंने अगले प्रधानमंत्री के तौर पर जीन हेनरी सिएंट को नामित किया है. मोइसे ने संसद के दोनों सदनों के नेताओं के साथ दो दिन तक सघन विचार-विमर्श के बाद नए प्रधानमंत्री के नाम का खुलासा किया है. यह घोषणा तेल की दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ पोर्ट-ओ-प्रिंस में हुए दंगों के तीन सप्ताह बाद की गई है.

राष्ट्रपति ने ट्विटर पर कहा, ‘संसद की दोनों शाखाओं के अध्यक्षों के साथ विचार-विमर्श के बाद मैंने नए प्रधानमंत्री में तौर पर जीन हेनरी सिएंट को चुना है.’  2016 में राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी रहे सिएंट के राजनीतिक दल का नाम रेनमेन अयिति है. अगर उनके नाम को संसद से मंजूरी मिल जाती है तो वह मोइसे के समय के दूसरे प्रधानमंत्री होंगे.

Trending news