PM Modi Japan Visit: जापान में दिग्गजों से मिले पीएम नरेंद्र मोदी, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
Advertisement

PM Modi Japan Visit: जापान में दिग्गजों से मिले पीएम नरेंद्र मोदी, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

PM Modi Japan diaries: प्रधानमंत्री मोदी ने जापान में बिजनेस क्षेत्र के दिग्गज नेताओं से मुलकात में कई मुद्दों पर चर्चा की है. पीएमओ (PMO) ने ट्वीट करके इस खास मुलाकात के बारे में जानकारी साझा की है.

PM Modi Japan Visit: जापान में दिग्गजों से मिले पीएम नरेंद्र मोदी, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

PM Modi met NEC Corporation chairman Nobuhiro Endoप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने जापान (Japan) दौरे के पहले दिन मल्टीनेशनल इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी एनईसी कॉरपोरेशन के प्रमुख (NEC Cheif) नोबुहिरो एंडो (Nobuhiro Endo) से खास मुलाकात की है. इस मीटिंग के बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ‘भारत में हो रहे सुधारों का जिक्र किया. उन्होंने डिजिटल शिक्षा, फिनटेक, अवसंरचना और लॉजिस्टिक नेटवर्क जैसे क्षेत्रों में नए अवसरों के बारे में बात की है.’

विदेश मंत्रालय का बयान

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत के दूरसंचार क्षेत्र में एनईसी की भूमिका की सराहना की और खासतौर से चेन्नई-अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (सीएएनआई) और कोच्चि-लक्षद्वीप (केएलआई) ओएफसी परियोजनाओं में का उल्लेख किया, जिसमें एनईसी ने उल्लेखनीय योगदान किया.

ये भी पढ़ें- Rashtrapati Chunav: क्या देश को मिलने जा रहा पहला आदिवासी राष्ट्रपति. चर्चा में हैं ये नाम

उन्होंने उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (PLI) योजना के तहत निवेश के अवसरों के बारे में जानकारी साझा की. इसके बाद जारी हुए एक बयान में कहा गया, ‘इस मुलाकात के दौरान औद्योगिक विकास, कराधान और श्रम सहित भारत में कारोबारी सुगमता के लिए किए जा रहे विभिन्न सुधारों पर चर्चा की गई.’

 

ये भी पढ़ें - Himanta Biswa Sarma: बच्चों को घर पर पढ़ाएं कुरान, खत्म हो 'मदरसा' शब्द का अस्तित्व, असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा की मांग 

सुजुकी के सलाहकारों से मुलाकात

एनईसी चीफ से मुलाकात के बाद पीएम मोदी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (Suzuki Motor Corporation) लिमिटेड के सलाहकार ओसामु सुजुकी से मिले. इस मुलाकात में उन्होंने भारत में निवेश, नवाचार, इलेक्ट्रिक वाहनों के विनिर्माण और पुनर्चक्रण केंद्रों को लेकर अवसरों पर चर्चा की है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, ‘सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के सलाहकार ओसामु सुजुकी के साथ एक बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के मोटर वाहन उद्योग में सुजुकी की परिवर्तनकारी भूमिका की सराहना की.’

ये भी देखें- PHOTOS: मई में टूटा 40 साल का रिकॉर्ड, पारे ने लगाया इतना गोता; इससे पहले 1982 में हुआ था ऐसा

पीएम के जापान दौरे की मुख्य वजह

प्रधानमंत्री मोदी अपने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर क्वाड नेताओं के एक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर जापान में हैं. सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने इस साल मार्च में घोषणा की था कि वह गुजरात में इलेक्ट्रिक वाहनों और बैटरी के स्थानीय विनिर्माण के लिए 2026 तक लगभग 150 अरब येन (लगभग 10,445 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी.

LIVE TV

 

Trending news