शरीफ ने रणनीतिक पाकिस्तान-चीन मित्रता सुरंगों का उद्घाटन किया
Advertisement

शरीफ ने रणनीतिक पाकिस्तान-चीन मित्रता सुरंगों का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सोमवार को गिलगिट-बाल्टिस्तान से होते हुए चीन जाने वाले रणनीतिक सड़क मार्ग को बहाल करने के लिए करीब 27.5 करोड़ डॉलर की लागत से बनी पांच ‘पाकिस्तान-चीन मित्रता सुरंगों’ का उद्घाटन किया।

शरीफ ने रणनीतिक पाकिस्तान-चीन मित्रता सुरंगों का उद्घाटन किया

इस्लामाबाद : प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सोमवार को गिलगिट-बाल्टिस्तान से होते हुए चीन जाने वाले रणनीतिक सड़क मार्ग को बहाल करने के लिए करीब 27.5 करोड़ डॉलर की लागत से बनी पांच ‘पाकिस्तान-चीन मित्रता सुरंगों’ का उद्घाटन किया।

सुरंग 24 किलोमीटर लंबी पुनर्निर्माण परियोजना का हिस्सा है जो तीन वर्ष में चीन के सहयोग से पूरी हुई है।

‘पाकिस्तान-चीन मित्रता सुरंग’ सात किलोमीटर लंबी पांच सुरंगों का नेटवर्क है जिसने देश के उत्तर में गिलगिट बाल्टिस्तान क्षेत्र की हुंजा घाटी में अटाबाद झील के पास काराकोरम राजमार्ग को बहाल किया।

ये सुरंग राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचए) ने चीन सड़क एवं पुलिस निगम के सहयोग से बनाई गई हैं।

Trending news