2015 से अभी तक करीब 30,000 अफगान सैनिकों की मौत: अशरफ गनी
Advertisement

2015 से अभी तक करीब 30,000 अफगान सैनिकों की मौत: अशरफ गनी

गनी ने इस सप्ताह वीडियो लिंक के जरिए वाशिंगटन स्थित जॉन्स हॉकिंस स्कूल ऑफ एडवांस इंटरनेशनल स्टडीज में बातचीत की.

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी.(फाइल फोटो)

वाशिंगटनः अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी का कहना है कि 2015 से अभी तक अफगान सुरक्षा बलों के करीब 30,000 कर्मी मारे गए हैं जो पहले के मुकाबले काफी ज्यादा है. अशरफ गनी ने इस सप्ताह वीडियो लिंक के जरिए वाशिंगटन स्थित जॉन्स हॉकिंस स्कूल ऑफ एडवांस इंटरनेशनल स्टडीज में बातचीत की. वह कभी इसी विश्वविद्यालय में एंथ्रोपोलॉजी के प्रोफेसर हुआ करते थे.

अफगानिस्तान: राष्ट्रपति चुनावों में फिर किस्मत आजमाएंगे अशरफ गनी : अधिकारी

28 हजार 529 सुरक्षा कर्मी की मौत
गनी ने कहा कि 2015 के आरंभ में स्थानीय पुलिस और सैन्य टुकड़ियों के नाटो से सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने से अब तक हमारे 28 हजार 529 सुरक्षा कर्मी अपनी जान गंवा चुके हैं. इस दौरान 58 अमेरिकी सैनिकों की भी मौत हुई है. अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों की मौत में इजाफे से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अमेरिकी दावों के विपरीत यहां तालिबान और मजबूत हुआ है. (इनपुटः भाषा)

Trending news